EPFO KYC : ईपीएफओ में ई-केवाईसी कराना हुआ जरूरी, जाने इसका आसान तरीका, पूरा करें प्रोसेस

UPT | EPFO KYC

Mar 28, 2024 18:03

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने करोड़ खाताधारकों को घर बैठे ई-केवाईसी करने की सुविधा देता है। कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं...

New Delhi News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों खाताधारक हैं। उन्हीं खाताधारकों के लिए ये खबर बेहद काम की हैं। बता दें कि EPFO ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। खाताधारकों को होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए  EPFO ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही ईपीएफओ से जुड़े क्लेम और सेटलमेंट के मामलों में भी केवाईसी से तेजी आती है।

घर बैठे करें केवाईसी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने करोड़ खाताधारकों को घर बैठे ई-केवाईसी करने की सुविधा देता है। कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आगे Service टैब पर क्लिक करके For Employees सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आगे अपनी UAN मेंबर पोर्टल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आगे होम पेज पर मैनेज विकल्प को चुने।
  • आगे आपको कई विकल्प दिखेंगे जिसमें से केवाईसी के ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दिए गए डॉक्यूमेंट्स को सलेक्ट करें।
  • ध्यान रखें कि पैन और आधार की जानकारी दर्ज करना आवश्यक है।
  • डिटेल्स भरने के बाद सभी डिटेल्स को चेक कर लें।
  • इसके बाद सेब बटन पर क्लिक करें।
  • केवाईसी अपडेट होने के बाद यह जानकारी आपके नियोक्ता के पास जाएगी।
  • नियोक्ता से अप्रूवल मिलने के बाद ईपीएफ में केवाईसी अपडेट हो जाएगी।
ई-केवाईसी के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट के डिटेल्स
  • पासपोर्ट नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड

Also Read