Google decision : प्ले स्टोर पर वापस आए शादी डॉट कॉम समेत कई ऐप, गूगल ने वापस लिया फैसला

UPT | Google

Mar 02, 2024 18:10

बता दें कि शुक्रवार शाम को आई खबर में कहा गया कि गूगल ने प्ले-स्टोर से 10 भारतीय ऐप हटाने का फैसला लिया है। जिसमें  Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres...

New Delhi: गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से कुछ भारतीय ऐप को हटाने का फैसला लिया था। गूगल के इस फैसले का पहले स्टार्टअप के सीईओ और फाउंडर ने विरोध किया और फिर सरकार ने भी कड़ा ऐतराज जताया। जिसके बाद गूगल ने  शादी डॉट कॉम समेत कई ऐप को हटाने का फैसला वापस ले लिया।

बता दें कि शुक्रवार शाम को आई खबर में कहा गया कि गूगल ने प्ले-स्टोर से 10 भारतीय ऐप हटाने का फैसला लिया है। जिसमें  Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji’s (Altt), QuackQuack जैसे एप्स शामिल हैं।

क्या था पूरा मामला
बता दें कि गूगल ने यह कार्रवाई शुल्क विवाद को लेकर की थी। गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि इन ऐप के डेवलपर बिलिंग पॉलिसी को नहीं मान रहे थे। कई बार इन्हें चेतावनी दी थी उसके बाद ही यह कार्रवाई की। दो लाख से अधिक भारतीय डेवलपर गूगल प्ले-स्टोर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके एप्स प्ले-स्टोर पर पब्लिश हैं। सभी डेवलपर्स के लिए एक ही पॉलिसी है लेकिन कुछ डेवलपर्स इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। गूगल ने यहां तक कहा है कि जिन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया गया है वे दूसरे ऐप-स्टोर की पॉलिसी तो मान रहे हैं लेकिन गूगल की पॉलिसी से उन्हें दिक्कत है।

सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार
Google के मुताबिक उसने इन एप्स को तीन साल का समय भी दिया था। बता दें कि शुल्क विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई थी लेकिन 9 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। गूगल ने कहा कि तीन साल में किसी अदालत ने भी उसकी शुल्क की पॉलिसी को लेकर सवाल नहीं खड़े किए। बावजूद इसके कुछ डेवलपर्स पॉलिसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

Also Read