Lucknow News : PM मोदी के आपत्तिजनक मीम्स वायरल, हज़रतगंज कोतवाली में FIR दर्ज़, साइबर सेल जांच में जुटी

UPT | पीएम के वीडियो से छेड़छाड़ कर प्रसारित किया।

Mar 01, 2024 15:34

लखनऊ में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण के वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक मीम्स बनाए। इस मामले में शुक्रवार को हज़रतगंज कोतवाली में FIR दर्ज़ की गई है।

Short Highlights
  • इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण के वीडियो को एडिट करके भ्रामक जानकारियां जोड़ी गई 
  • शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया है

 

Lucknow News : एक तरफ जहां सोशल मीडिया हमें अपनों से जोड़ने का काम करता है, वहीं दूसरी तरफ उपद्रवी तत्व भ्रामक सूचनाओं और आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए गलत जानकारी फैलाने का भी काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण के वीडियो को एडिट कर मीम्स की शक्ल में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। साइबर सेल ने हजरतगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड निवासी शिवमुनि सिंह ने हजरतगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए कुछ अराजक तत्व उनके पुराने भाषणों को एडिट कर मीम्स के रूप में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं 

पुलिस ने वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से हटाया
शिवमुनि सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण के वीडियो को एडिट करके कुछ अन्य भ्रामक जानकारियां जोड़ी गई है जिसके बाद इसे inc_uttarpradesh नामक इंस्टाग्राम आईडी से वायरल किया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने और उनकी छवि खराब करने की साजिश है। बहरहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया है।
 
साइबर सेल टीम की मदद भी ले रही पुलिस 
हजरतगंज कोतवाली के SHO विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 153 बी, 500, 505(1)(2), 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं हजरतगंज पुलिस इस पूरे मामले में साइबर सेल टीम की मदद भी ले रही है।

Also Read