लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने पार्टी उम्मीदवारों को लिखे पत्र, जानें क्या लिखा

UPT | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखे

Apr 30, 2024 16:42

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर कांग्रेस और INDI गठबंधन के "विभाजनकारी एजेंडे" का मुकाबला करने के लिए कहा। मोदी ने अपने संदेश में कहा, यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है।

PM Modi Letter : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद देने की कोशिश की है। बताना चाहेंगे कि आगामी 7 मई को 18वीं लोकसभा के गठन के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई उम्मीदवारों को पत्र लिखा है। पीएम मोदी द्वारा भाजपा उम्मीदवारों को पत्र के माध्यम से जीत का आशीर्वाद देने की कोशिश की गई है। 
 
कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं 
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर कांग्रेस और INDI गठबंधन के "विभाजनकारी एजेंडे" का मुकाबला करने के लिए कहा। मोदी ने अपने संदेश में कहा, यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कि मौजूदा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा, 'वे (विपक्ष) लोगों की मेहनत की कमाई छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर आमादा हैं। कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे विरासत कर जैसे खतरनाक विचार लाएंगे, इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना होगा।' 
  अमित शाह को लिखा-आपका भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण देखा
पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। पत्र की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे साथी कार्यकर्ता अमित शाहजी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। तेरह साल की उम्र में आपने आपातकाल के खिलाफ खड़े लोगों को सहयोग देते हुए अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। 80 के दशक से जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में आपने मेरे साथ काम किया, तभी से ही मैंने आपका समाज सेवा और भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण करीब से देखा है। पार्टी का अध्यक्ष रहते हुए आपने ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाये, जिसके परिणामस्वरूप हमने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के अपने साझा सपने को साकार किया।'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।' 
 

माननीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी इन प्रेरणादायी शब्दों के लिये मैं आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

पिछले 10 वर्ष आपके द्वारा किए गये कार्यों से गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। आपके इन सुझावों पर हम सब कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे। pic.twitter.com/PljxKHWJvO

— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) April 30, 2024 केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की उपलब्धि की सराहना की
भाजपा सूत्रों ने मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को भेजे गए पत्रों में से एक को साझा किया, जो गुजरात के पोरबंदर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दो बार के राज्यसभा सदस्य पहली बार आम चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी पीएम मोदी का आभार जताया।
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्य अवधि के दौरान उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम उम्र में, वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता बन गए और विभिन्न पदों पर संगठन के लिए काम किया है। हालांकि वह एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से आते हैं, लेकिन वह अपने मतदाताओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कुछ साल पहले ही डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

7 मई को तीसरे चरण का मतदान 
तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। गुजरात की सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। इनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की सभी 2, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव की सभी 2 तथा जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान होगा।  इसके अलावा चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान कराने का फैसला किया है। दरअसल, इस सीट पर चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 
गौरतलब हो, देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में हो रहे हैं। मतगणना 4 जून को होगी और नतीजे भी उसी दिन दोपहर तक आ जाएंगे। फिलहाल, सात चरणीय लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। 

Also Read