राहुल का समर्थकों से आग्रह : स्मृति पर न करें कमेंट, छींटाकशी हमारी ताकत नहीं कमजोरी होगी...

UPT | राहुल गांधी

Jul 12, 2024 16:18

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट पर हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी...

New Delhi News : लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट पर हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें डेढ़ लाख से भी ज्यादा मतों से हराया था। स्मृति ईरानी सरकारी बंगला खाली करते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गईं। यहां तक कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जमकर उनपर निशाना साधा। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने लोगो से आग्रह किया है की स्‍मृति ईरानी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।


“जीवन में हार-जीत तो होती रहती”
बता दें कि राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा “जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।”
 
आवास खाली करने के नियम
लोकसभा चुनाव 2024 में स्‍मृति ईरानी की हार को अप्रत्‍याशित माना गया है। क्योकि अमेठी लोकसभा क्षेत्र से गांधी परिवार से कोई भी सदस्‍य चुनावी मौदान में नही था। कांग्रेस पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था। केएल शर्मा ने भाजपा नेता को करारी चुनावी शिकस्‍त दी। बंगला खाली करने को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि स्‍मृति ईरानी ने इस सप्ताह के शुरू में अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। इसके आगे उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्रियों और सांसदों को नई सरकार के गठन के एक महीने के अंदर सरकारी आवास खाली कर देना होता है।

Also Read