अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने कहा कि गिल को उनके कविता संग्रह 'मैं जब तक आई बाहर' के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित जाएगा। अंग्रेजी में किरे को उनके उपन्यास 'स्पिरिट नाइट्स' के लिए तथा मराठी में सुधीर रसाल को उनकी आलोचना 'विंदांचे गुद्यरूप' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।