टी-20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया जीत के साथ आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

UPT | जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की।

Jun 21, 2024 01:57

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप के शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया।

Short Highlights
  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया
  • जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी
New Delhi News : टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड के सुपर-8 का आगाज जीत के साथ किया है। गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप के शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। 

भारतीय गेंदबाजों ने फिर की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया का सामना अब शनिवार को बांग्लादेश से होगा। भारत सुपर आठ चरण के ग्रुप एक में दो अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारत दिसंबर 2023 से अब तक टी-20 में लगातार आठ मुकाबले जीत चुका है। इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 के बीच कुल नौ और नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे।  सूर्यकुमार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। सूर्यकुमार को उनकी इस पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह 15वीं बार है जब टी-20 में सूर्यकुमार को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। सूर्यकुमार ने इसके साथ ही टी-20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने भी अपने टी-20 करियर में इतनी ही बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। 

Innings break!

A blazing counter-attacking fifty from @surya_14kumar powers #TeamIndia to 181/8 👏👏

Over to our bowlers 💪

Scorecard ▶️ https://t.co/xtWkPFabs5#T20WorldCup | #AFGvIND pic.twitter.com/yvuQbiVbN2

— BCCI (@BCCI) June 20, 2024 भारतीय गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने 
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले बुमराह ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिए, जबकि अंत में अर्शदीप ने उसकी रही-सही उम्मीद भी धूमिल कर दी। अफगानिस्तान ने दूसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दी। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 23 रन पर तीन विकेट था। हालांकि गुलबदिन नईब ने अजमातुल्लाह के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने नईब को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। नईब 17 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने ओमरजई को आउट कर अफगानिस्तान को तगड़ा झटका दिया। कुलदीप को पहली बार इस टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। 

फिर फ्लाप हुए रोहित और विराट
भारत को इस विश्व कप में अपनी ओपनिंग जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की आस है, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी अब तक टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाई है। फजलहक फारूकी ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित 13 गेंद खेलकर आठ रन बनाकर आउट हुए। यह आठवां मौका है जब रोहित किसी बाएं हाथ के तेंज गेंदबाज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में इस साल आउट हुए हैं। रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो 19 पारियों में हिटमैन ने 98 गेंदों का सामना किया और 128 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 16 का रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित ने एक अर्धशतक की बदौलत 99 रन बनाए हैं।

कोहली भी नहीं खेल सके बड़ी पारी
इस विश्व कप में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कोहली का बल्ला इस मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कोहली 24 गेंदों पर सिर्फ 24 रन ही बना सके। उन्हें राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। कोहली ने हालांकि अपनी पिछली पारियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। कोहली की खराब फॉर्म ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। उनके बल्ले से सिवाए एक छक्के के कोई बाउंड्री नहीं आई। अफगानिस्तान के कप्तान और अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने उन्हें नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। यह तीसरा मौका है जब टी-20 क्रिकेट में कोहली दिग्गज बल्लेबाज का निशाना बने। पिछली 10 पारियों में कोहली ने 25 वर्षीय गेंदबाज के खिलाफ 85 गेंदों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं। इसमें तीन बार वह आउट हुए हैं। इससे पहले पिछले तीन मैचों में कोहली सिर्फ पांच रन बना पाए थे। 

सूर्यकुमार-हार्दिक ने टीम को संभाला 
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और एक समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 90 रन था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई पर दो चौकों के साथ 13वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने भी नवीन और राशिद पर चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 16वें ओवर में नूर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा। सूर्यकुमार ने अगले ओवर में फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर नबी को कैच दे बैठे।

भारत के 150 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए। हार्दिक ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन फिर बाउंड्री पर ओमरजई को कैच दे बैठे। रवींद्र जडेजा ने भी सात रन बनाने के बाद फारूकी गेंद की गेंद पर गुलबदिन नैब को कैच थमाया। अक्षर पटेल ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों से 14 रन जुटाए जिसकी मदद से भारत 180 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। 

बुमराह ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में महज सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने इस दौरान 20 गेंदें डॉट डालीं, जो एक नया रिकॉर्ड बन गया। मैच से पहले भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था, जो उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में बनाया था। आरपी सिंह ने तब मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदें डॉट डाली थीं, बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं। आरपी सिंह का यह 17 साल पुराना रिकॉर्ड इस तरह से बुमराह ने ध्वस्त कर डाला। इस वर्ल्ड कप में बुमराह अलग ही लेवल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह 15 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने महज चार बाउंड्री ही खाई हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 3.5 से कम के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं। 

सूर्या ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा
सूर्या ने वेस्टइंडीज में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस मैच से पहले 216 रन बनाए थे, लेकिन अब वे 269 रनों पर पहुंच गए हैं। अभी तक वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन टी-20 आई क्रिकेट में बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था। उन्होंने 221 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनको अब पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जो 194 रन बना चुके हैं और रोहित शर्मा 193 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। 

सूर्या ने बनाए खास रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वैसे तो विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 14 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 10 अर्धशतकों के साथ रोहित शर्मा हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से अब सूर्यकुमार यादव आ गए हैं, जिन्होंने गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है। गंभीर ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच अर्धशतक जड़े थे। इतने ही सूर्या ने भी जड़ दिए हैं, लेकिन केएल राहुल और युवराज पीछे छूट गए हैं। उन्होंने ने 4-4 अर्धशतक टी-20 विश्व कप में जड़े हैं। 

Also Read