Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी में स्मृति ईरानी का कांग्रेस नेता पर पलटवार, राहुल के सामने चुनाव लड़ने की रखी शर्त  

UPT | अमेठी में मीडिया से रूबरू स्मृति ईरानी ।

Feb 20, 2024 18:13

अमेठी के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के सामने शर्त रखी और कहा...

Short Highlights
  • अमेठी में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर किया पलटवार
  • जयराम रमेश मेरी इस चुनौती के लिए तैयार हैं कि राहुल अमेठी का चुनाव लड़ने को तैयार हैं
Amethi News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर हमला किया। सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और सपा-बसपा का सहयोग भी नही लेंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा कर देनी चाहिए। उक्त बातें स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही। 

चुनौती के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता ( Congress leader) जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश मेरी इस चुनौती के लिए तैयार हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिना अखिलेश जी के, बिना मायावती जी के अमेठी का चुनाव लड़ने को तैयार हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मैं चाहूंगी कि जयराम रमेश ने मेरे उद्बोधन के बाद जो बयान दिया है, आज ही उनकी सीईसी (CEC) जारी कर दें। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सामान्य कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस चुनौती काे स्वागत करती हूं। जयराम रमेश राहुल गांधी से कह दें कि सीईसी के माध्यम से घोषणा करा दें कि मैं बिना अखिलेश जी के और मायावती जी के बिना वायनाड गए चुनाव लड़ेंगे।   

कई गांव में लोगों से मिलीं
इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से कई गांव में लोगों से मिलीं। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों से एक-एक करके शिकायतों की निस्तारण करने का निर्देश दिया अमेठी के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कोई सांसद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहा है।

Also Read