यूपी@7 : यूपीपीसीएस की परीक्षा होगी एक दिन, RO-ARO के लिए बनेगी कमेटी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 14, 2024 19:00

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यूपीपीसीएस की परीक्षा होगी एक दिन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले के फैसले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया। उनके निर्देश पर, जिलाधिकारी और UPPCS सचिव ने छात्रों के बीच जाकर इस बदलाव की घोषणा की। आयोग के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिली है, जो पिछले निर्णय से नाखुश थे। आयोग जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में अवैध खनन पर लगेगी लगाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध खनन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 'निरीक्षण ऐप' लॉन्च किया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा इस ऐप की शुरुआत माइनिंग मित्र पोर्टल की सफलता के बाद की गई है। यह ऐप खनन पट्टों की डिजिटल निगरानी करेगा, जिससे अवैध खनन गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि ऐप के माध्यम से खनन क्षेत्रों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए। यह कदम शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और अवैध गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सपा विधायक समेत 127 लोगों पर मुकदमा दर्ज
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ वाजपेई समेत 127 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला 8 नवंबर 2024 का है, जब सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ फजलगंज थाने में धरना दिया। इस धरने की वजह अशोक गुप्ता की गिरफ्तारी थी, जो चंदेल वाली गली में सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच और आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों की जांच के बाद इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर दारोगा दीपक तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई। मामला पुलिस और सपाइयों के बीच तनाव का कारण बन रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी में दर्दनाक हादसा
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर सवार महिला का दुपट्टा बाइक की चेन में फंसकर उसका हाथ कट गया। महिला अपनी 5 महीने की बेटी को डॉक्टर के पास ले जा रही थी, जबकि बाइक चला रहा था उसका भाई। दुपट्टा चेन में फंसने के बाद महिला बाइक से गिर गई और बायां हाथ कट गया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ जोड़ने से मना कर दिया। हालाँकि, महिला की हालत अब स्थिर है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सुल्तानपुर में 5 नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात पर मुकदमा
सुल्तानपुर में कांग्रेसियों का डीएपी और अन्य मुद्दों पर प्रोटेस्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। बुधवार को कांग्रेसियों को कलेक्ट्रेट गेट पर रोका गया। इस दौरान पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई। इतना ही नहीं एक इंस्पेक्टर ने तो जोश में आकर आपा खो दिया और अपनी ही वर्दी फाड़ ली। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पांच नामजद और दो दर्जन अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाती नगर में एफआईआर दर्ज की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read