UPSC Vacancy 2024 : यूपीएससी ने जारी किए दो बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन, 800 से अधिक नौकरियां, आवेदन शुरू

UPT | UPSC Recruitment

Apr 11, 2024 12:33

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को दो बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। एक नोटिफिकेशन यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 (CMS) का है और दूसरा आईईएस/आईएसएस भर्ती का...

UPSC Vacancy 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को दो बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। एक नोटिफिकेशन यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 (CMS) का है और दूसरा आईईएस/आईएसएस भर्ती का। यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2024 के तहत 827 पद भरे जाएंगे। जबकि इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज एग्जामिनेशन (IES) के तहत 18 पद और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन (ISS) के तहत 30 पद भरे जाएंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उपरोक्त दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल 2024 ही है।

परीक्षा तिथि और चयन
बता दें कि आईईएस/आईएसएस आयोग भर्ती परीक्षा 21 जून 2024 को आयोजित करेगा। इस भर्ती में चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू से होगा। इसके साथ ही सीएमएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को होगा। इस भर्ती में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के चरण होंगे। 

योग्यता नियम
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज में एमबीबीएस पास ही आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा- 32 वर्ष है। 
  • इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। साथ ही आवेदन करने वालों के पास इकोनॉमिक्स /एप्लाइड इकोनॉमिक्स/बिजनेस इकोनॉमिक्स/इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है। 
  • इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। साथ ही आवेदन करने वालों के पास  टिस्टिक्स/मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स/एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में बैचलर डिग्री अनिवार्य है।

सीएमएस भर्ती में पदों की संख्या 827 पद
  • केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के उप संवर्ग के सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारियों में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड- 163 पद
  • रेलवे में एडीएमओ- 450 पद
  • डीएमसी में जीडीएमओ ग्रेड II- 14 पद
  • विभिन्न दिल्ली नगर परिषद में जीडीएमओ- 200 पद

Also Read