यूपी में सुबह 3 बड़े हादसे : मिर्जापुर और मुरादाबाद में तीन-तीन मरे, यमुना एक्सप्रेसवे पर मौत को मात

UPT | मुरादाबाद हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार

Jul 04, 2024 11:41

यूपी में सुबह-सुबह तीन बड़े सड़क हादसे हो गए। मिर्जापुर और मुरादाबाद में तीन-तीन लोग मारे गए। यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक के चक्कर मे डबल डेकर बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी लेकिन यहां मुसाफिर मौत को मात देकर बच निकले।

Noida / Moradabad / Mirzapur : यूपी में सुबह-सुबह तीन बड़े सड़क हादसे हो गए। मिर्जापुर में बेकाबू ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को कुचल दिया। मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोग मारे गए। इसी तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक के चक्कर मे डबल डेकर बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी लेकिन यहां मुसाफिर मौत को मात देकर बच निकले।

दो गाड़ियां टकराईं, फिर रोडवेज से भिड़ीं
मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मुंडापांडे थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से रामपुर जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से टकराई और फिर रोडवेज बस से जा भिड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें रामपुर के रहने वाले जुल्फिकार और उनके दो परिजन शामिल थे। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिर्जापुर में सुबह की सैर करने में आई मौत
गुरुवार सुबह मिर्जापुर में एक दुखद घटना घटी, जब तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को रौंद दिया। यह भीषण हादसा चुनार थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास दुर्गाजी मोड़ पर हुआ। दुर्भाग्य से, इस हादसे में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक तीनों लोग चुनार थाना क्षेत्र के उस्मानपुर के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद, ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करने में हादसा
यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे, स्पोर्ट सिटी वीआईपी गेट के पास एक डबल डेकर बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही और पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और बस असंतुलित होकर एक्सप्रेसवे के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जानलेवा क्षति नहीं हुई और यात्री मौत को मात देकर बच निकले।
 

Also Read