उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 02, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

यूपी में 76वां जिला 'महाकुंभ मेला'
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित कर दिया है। यह 76वां जिला होगा, जिसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा। इसका गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा। जिला अधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मेला अधिकारी अब नवनिर्मित महाकुंभ मेला जनपद के अतिरिक्त कलेक्टर होंगे। उनके पास नए जिले की  सीमा के अधीन सभी मामलों और मुकदमों में कलेक्टर के अधिकार होंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 4 दिसंबर को
उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई अब 4 दिसंबर को होगी, जो पहले 10 दिसंबर के लिए तय की गई थी। इस मामले की सुनवाई अब जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजय करोल की बेंच करेगी। आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे भास्कर सिंह और सुशील कश्यप ने यह दावा किया है कि वे आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे। अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी में खुलेगा इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क
बनारस एयरपोर्ट के पास 20 एकड़ में इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क खोला जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसके बन जाने से यहां से निर्यात किए जाने वाले फल, सब्जियों और अन्य उत्पादों की जांच आधुनिक तकनीक से की जा सकेगी, जिससे इनका विदेश भेजना और भी सुगम हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल जमीन अधिग्रहीत कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय बीज सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश के कृषि निर्यात, उद्यान एवं मंडी राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के तीन प्रमुख एयरपोर्टों के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क बनाए जाएंगे, जिनमें लखनऊ, नोएडा और वाराणसी शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों में घायलों को मिलेगा तुरंत इलाज
ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गांव के लोगों के लिए जल्द ही एक अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है। इससे यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद, जो यमुना एक्सप्रेसवे और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की वैधता को बरकरार रखता है, अब अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। पहले जमीन विवाद के कारण अस्पताल का निर्माण रुका हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यमुना प्राधिकरण अस्पताल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया, प्रदेश सरकार ने ट्रॉमा सेंटर के साथ 100 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संतकबीरनगर से प्रयागराज तक का सफर होगा आसान
खबर संतकबीरनगर से है। जहां खलीलाबाद-धनघटा-न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण की उम्मीद अब जग गई है। इसके लिए सर्वे का काम लास्ट स्टेप पर है। अब ऐसा लग रहा है कि एक महीने बाद यानी नए साल में चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। मार्ग चौड़ीकरण होने से शहर में वाहन फर्राटा भर सकेंगे। लोगों को जाम से राहत मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो साल पहले सड़क चौड़ीकरण की घोषणा थी। खलीलाबाद से धनघटा होते हुए आंबेडकर नगर के न्योरी तक सड़क चौड़ीकरण होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

SSC MTS 2024 : उत्तर कुंजी को लेकर 2 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्ति
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को अस्थायी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया है, जिसकी अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 है। यदि कोई उम्मीदवार उत्तर कुंजी के किसी प्रश्न से असंतुष्ट है, तो वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9,583 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें 6,144 पद एमटीएस के लिए और 3,439 पद हवलदार के लिए आरक्षित हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उत्तरी क्षेत्र के लिए एएआई अपरेंटिस भर्ती का ऐलान किया है। विभिन्न पदों पर 197 अपरेंटिसशिप की भर्ती निकली है, जिसमें एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि शामिल है। यह भर्ती अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई (ITI) ट्रेड अपरेंटिस के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर, 2024 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के तहत, स्नातक या डिप्लोमा के लिए उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई (AICTE), भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक (नियमित) चार साल की डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने की ऑनलाइन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। प्रदेश भर के 62 हजार 829 निजी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए कुल 6 लाख से अधिक सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इस साल शैक्षणिक सत्र 2025-26 में आरटीई के तहत 78 हजार 065 नई सीटें जोड़ी गई हैं। आवेदन में सहायता के लिए ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां अभिभावक मुफ्त में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, दाखिले की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी और मार्च 2025 तक सभी चरण समाप्त हो जाएंगे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read