Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री पर हमले में दोबारा गवाही वाली मांग खारिज, पूर्व विधायक समेत 15 आरोपी

UPT | पत्नी अभिलाषा गुप्ता के साथ पूजा करते नंद गोपाल नंदी।

Jul 13, 2024 17:01

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 12 जुलाई 2010 को हुए हमले के विचाराधीन मुकदमे के विवेचक नारायण सिंह परिहार की दोबारा गवाही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसे...

Short Highlights
  • विवेचक नारायण सिंह से जिरह करने के लिए 16 जुलाई की तारीख तय। 
  • 2 जुलाई को मुकदमे के 75वें गवाह नारायण सिंह की गवाही पूरी हो गई थी।
  • बम से हमले के आरोपी विजय मिश्रा के अधिवक्ताओं ने दोबारा गवाही की अर्जी दी थी।
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 12 जुलाई 2010 को हुए हमले के विचाराधीन मुकदमे के विवेचक नारायण सिंह परिहार की दोबारा गवाही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसे विशेष न्यायालय ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने अभियोजन की आपत्ति को स्वीकार करते हुए विवेचक से जिरह करने के लिए 16 जुलाई की तारीख तय की है। विचाराधीन मुकदमे में पूर्व विधायक विजय मिश्रा सहित 15 आरोपी हैं। जबकि, एक आरोपी राजेश पायलट की मृत्यु हो चुकी है।

12 जुलाई 2010 को हुआ था बम कांड
12 जुलाई 2010 का ही दिन था, जब मंत्री नंदी पर प्रयागराज के बहादुरगंज की गली में आरडीएक्स रिमोट बम से जानलेवा हमला किया गया था। जिस समय हमला हुआ था, मंत्री नंदी प्रतिदिन की तरह प्राचीन मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। नंदी पर हुआ हमला इतना जोरदार था कि पूरा शहर दहल उठा था। इस हमले में नंदी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। उस बम कांड में नंदी के साथ उनका एक गनर और एक पत्रकार भी घायल हुए थे। बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

Also Read