Prayagraj News : मानकों के विपरीत चल रहे कोचिंग संस्थानों की विकास प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग ने की जांच

UPT | कोचिंग की जांच करते फायर सेफ्टी विभाग के लोग

Aug 01, 2024 02:17

संगम नगरी प्रयागराज में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग जोनों के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर जहां कोचिंग संस्थानों की जांच कराई जा रही है और बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों को सील…

Short Highlights
  • 11 कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी नाम ठीक नहीं पाए गए हैं। इन कोचिंग संस्थानों को नोटिसें जारी कर दी गई 
  • प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग जोनों के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर जांच कर रही हैं
Prayagraj News : दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में सीवर का पानी भर जाने से तीन प्रतियोगियों की मौत की घटना के बाद देशभर में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी में योगी सरकार ने नियमों की अनदेखी कर मानकों के विपरीत संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विकास प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों की लगातार जांच की जा रही है। संगम नगरी प्रयागराज में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग जोनों के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर जहां कोचिंग संस्थानों की जांच कराई जा रही है और बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।    अग्नि शमन विभाग भी फायर सेफ्टी नार्मस को जांचने का अभियान चला रहा
वहीं अग्नि शमन विभाग भी कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी नार्मस को जांचने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। सीएफओ प्रयागराज डॉ राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की अलग-अलग टीमें कोचिंग संस्थानों में जाकर कोचिंग संस्थान में वेंटिलेशन, एंट्री और एग्जिट गेट के साथ ही फायर सेफ्टी को लेकर तैयारियां को परख रही हैं। इसके अलावा कोचिंग संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर को भी चलाकर देखा जा रहा है कि फायर सेफ्टी उपकरण वर्किंग में है या नहीं।    यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
सीएफओ डॉ राजीव कुमार पांडेय के मुताबिक बीते तीन दिनों में प्रयागराज के 60 कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी नार्मस को चेक किया गया है। जिनमें 11 कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी नार्म ठीक नहीं पाए गए हैं। इन कोचिंग संस्थानों को नोटिसें जारी कर दी गई है। सीएफओ के मुताबिक कोचिंग संस्थानों को फायर सेफ्टी नार्म की कमियों को दूर करने की मोहलत दी गई है। तय समय में अगर यह कमियां दूर नहीं हुई तो कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी नार्मस की चेकिंग का उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Also Read