महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा प्रयागराज : सड़कों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

UPT | प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत बैठक करते हुए

Dec 27, 2024 17:22

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने जनपद की सभी सड़कों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निर्देश जारी किया।

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त  विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद की सभी सड़कों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को 31 दिसंबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

सड़कों से मलबा एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने जनपद की सभी सड़कों की विभागवार समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि सड़क किनारे पड़ा मलबा और निर्माण सामग्री तुरंत हटाई जाए। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण के बाद अगर किसी ने अवैध रूप से घर या दुकान बढ़ाकर अतिक्रमण किया है, तो उसे भी हटाया जाए। सभी संबंधित मुख्य अभियंताओं को 31 दिसंबर तक अपने-अपने क्षेत्र में कार्य पूर्ण करने और उसके प्रमाण स्वरूप सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि डेडलाइन तक सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रीनरी और डिवाइडर पेंटिंग पर जोर
बैठक में पुरानी सड़कों पर हरियाली बनाए रखने और डिवाइडर की पेंटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी मुख्य सड़कों को व्यवस्थित और सुंदर दिखाने के लिए ग्रीनरी और पेंटिंग के काम को प्राथमिकता दी जाए।

नगर निगम को विशेष निर्देश
नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी नालों और सामुदायिक शौचालयों की सफाई का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाए। इस कार्य की प्रगति का सर्टिफिकेट भी समय पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, रात में सड़कों पर बैठने वाले गोवंशों का सर्वे कर उन्हें गोआश्रय स्थलों में भेजने की जिम्मेदारी भी नगर निगम को सौंपी गई। इस कार्य में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

महाकुंभ 2025 की तैयारी में जुटा प्रशासन 
महाकुंभ के भव्य आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्व को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और महाकुंभ 2025 के लिए जनपद को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाएं। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, अभियंता और नगर निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने महाकुंभ की तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया।  

Also Read