सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास स्थित पीकेबीडी इंटर कॉलेज में शैक्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाओं की चमक बिखरी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा विद्यालय के दो टॉपर्स को लैपटॉप प्रदान किए गए।