मेधावियों की प्रतिभा से भारत को मिल रही वैश्विक सराहना : छात्रों को लैपटॉप देकर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी बोले

UPT | प्रतापगढ़ में मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।

Dec 27, 2024 19:56

सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास स्थित पीकेबीडी इंटर कॉलेज में शैक्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाओं की चमक बिखरी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा विद्यालय के दो टॉपर्स को लैपटॉप प्रदान किए गए।

Pratapgarh News : सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास स्थित पीकेबीडी इंटर कॉलेज में आयोजित शैक्षिक महोत्सव ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं की चमक बिखेरी। इस कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा विद्यालय के दो टॉपर्स को लैपटॉप प्रदान किए गए।



मेधावियों को मिला सम्मान
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स शाहिद अली और सत्यांशु सरोज को लैपटॉप प्रदान किए। साथ ही विधायक मोना की ओर से विद्यालय को 2.5 लाख रुपये शैक्षणिक भवन निर्माण और हाईमास्ट लाइट की सौगात दी गई।
लैपटॉप और अन्य सौगातें पाकर मेधावी छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
महोत्सव में छात्रों ने लोकगीत, भावनृत्य और भाषण प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुतियां दीं। रियांश शर्मा, सेजल सरोज, पलक शुक्ला, आकांक्षा तिवारी, और अंशिका मिश्रा ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।

शिक्षा के महत्व पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, "समूचा विश्व आज भारत की बहुल प्रतिभा की चमक का कायल हो चुका है।" उन्होंने शिक्षा को भविष्य निर्माण का आधार बताते हुए गुरुकुल परंपरा की सराहना की। उन्होंने शिक्षाविदों से आग्रह किया कि वे अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण से शिक्षा के उन्नयन में योगदान दें।

गांधी जी की विचारधारा को बताया प्रेरणा का स्रोत
कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा का जिक्र करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के लिए संघर्ष की प्रेरणा भारतीय विचारदर्शन का वैश्विक श्रोत है। उन्होंने 1924 में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के ऐतिहासिक क्षण का भी स्मरण किया।

लालगंज में व्यापारिक संवाद
कार्यक्रम के बाद प्रमोद तिवारी ने लालगंज में आयोजित व्यापारिक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने सौर ऊर्जा को बदलते परिवेश में भारत की प्रगति का मुख्य आधार बताया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों के साथ संवाद करते हुए महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत की स्वतंत्रता आंदोलन की सफलता को भी याद किया।

मुख्य कार्यक्रम के आयोजन और प्रतिभाग
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने की, जबकि संचालन प्रधान कटेहटी बृजकिशोर तिवारी ने किया। प्रबंधक उमाकांत बरनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता भलोठिया ने शैक्षणिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अतिथियों का सम्मान
कार्यक्रम में सह संयोजक संजीव चौधरी, वरुण शुक्ला, और नन्हें पांडेय के साथ व्यापारियों ने प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस शैक्षिक महोत्सव ने न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भी शिक्षा और संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया। सह संयोजक संजीव चौधरी तथा वरूण शुक्ला व नन्हें पाण्डेय के साथ व्यापारियों ने सांसद प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, छोटे लाल सरोज, विंदेश्वरी पटेल, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, दिनेश सिंह, विनय जायसवाल, आशुतोष मिश्र, राजू मिश्र आदि रहे। 

ये भी पढ़े : एसबीआई भर्ती : इन 600 पदों पर निकली भर्ती, 27 दिसंबर से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

Also Read