महाकुंभ में धोखाधड़ी का अलर्ट : VIP दर्शन और महंगे टेंट का झांसा देकर साइबर ठगी का मामला उजागर, चार आरोपी गिरफ्तार

UPT | गैंग का खुलासा करते डीसीपी सिटी अभिषेक भारती

Dec 27, 2024 16:57

प्रयागराज पुलिस के डीसीपी अभिषेक भारती ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सावधान रहने की अपील की है। उनका कहना है श्रद्धालु केवल आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइट्स से बुकिंग करें। किसी भी अनजान वेबसाइट पर व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा न करें। बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें।

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं की बढ़ती बुकिंग के बीच पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने महाकुंभ से जुड़ी 9 फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थयात्रियों को ठगने का काम किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3 लैपटॉप, 6 एंड्रॉइड फोन, एक आईफोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये गिरोह संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को कॉटेज, टेंट और होटलों की बुकिंग के नाम पर आकर्षक प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी कर रहा था।

गिरोह का मॉडस ऑपेरेंडी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने महाकुंभ मेले से मिलते-जुलते नामों वाली फर्जी वेबसाइट्स बनाई थीं। इन वेबसाइट्स पर महंगे टेंट, वीआईपी स्नान और दर्शन जैसी सुविधाओं का झूठा वादा कर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जाता था। डीसीपी सिटी, अभिषेक भारती के अनुसार, गिरोह ने सुनियोजित ढंग से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया।

डीसीपी अभिषेक भारती का बयान 
ये लोग महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स बनाकर ठगी करते थे। इन वेबसाइट्स पर आकर्षक सुविधाओं का वादा कर श्रद्धालुओं को पैसे ट्रांसफर करने पर मजबूर किया जाता था। गिरोह को पकड़ने में साइबर क्राइम थाना पुलिस की बड़ी भूमिका रही।"

श्रद्धालुओं को कैसे ठगा गया?
फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह ने महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से 9 फर्जी वेबसाइट्स बनाई थीं। इन साइट्स पर वीआईपी सुविधाएं, उत्तम ठहराव और अन्य सुविधाओं का झूठा दावा किया गया। इसके साथ श्रद्धालुओं से बुकिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट लिया गया। भुगतान प्राप्त करने के बाद संपर्क बंद कर दिया जाता था।

प्रयागराज पुलिस की कार्रवाई
प्रयागराज पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच टीम बनाई थी। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी जांच और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी महाकुंभ 2025 की तैयारियों और सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए पुलिस की अपील
प्रयागराज पुलिस के डीसीपी अभिषेक भारती ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सावधान रहने की अपील की है। उनका कहना है श्रद्धालु केवल आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइट्स से बुकिंग करें। किसी भी अनजान वेबसाइट पर व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा न करें। बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें।

महाकुंभ की सुरक्षा पर विशेष जोर
प्रयागराज प्रशासन और पुलिस ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे और भी गिरोहों पर नजर रखी जा रही है और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे।

Also Read