Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी बोले - देश मे आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में दुनिया में सशक्त नेतृत्व के धनी थे डॉ. मनमोहन सिंह 

UPT | डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Dec 27, 2024 19:01

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के...

Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। जिले की रामपुर खास की विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नई दिल्ली में स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।



राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. मनमोहन सिंह ने देश के प्रथम अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री के रूप में बुद्धिमत्ता और निष्ठा तथा दूरदर्शिता के साथ देश की अतुलनीय सेवा की है। नेताद्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में डॉ. मनमोहन सिंह ने देशवासियों को भोजन का अधिकार और मनरेगा के साथ सूचना का अधिकार तथा किसानों की कर्जमाफी का अविस्मरणीय साहसिक कदम उठाया। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह दुनिया के महान चुनिंदा अर्थशास्त्रियों में एक थे।

स्वर्णिम सफलता का इतिहास रचा
नेताद्वय ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा प्रदान करते हुए आर्थिक रूप से देश को आत्मनिर्भर बनाने की भी स्वर्णिम सफलता का इतिहास रचा। उपनेता प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि वर्ष 1991 में जब एशिया के साथ भारत भी वैश्विक पटल पर आर्थिक संकट से गुजर रहा था उस समय आर्थिक क्रान्ति के सेनापति के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत को अर्थजगत में अंधकार से बाहर निकालकर दुनिया की पांच महाशक्तियों में एक बनाने का सशक्त कदम साकार बनाया। उन्होनें कहा कि देश के सर्वोत्तम सफल वित्तमंत्री के रूप में उन्होनें उस दौर में देश की सेवा की जब देश का सोना तक गिरवी रखने की नौबत आ गयी थी।

जीवन की सबसे बड़ी पूंजी थी
प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि ईमानदारी उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी थी। नेताद्वय ने कहा कि देश को डॉ. मनमोहन सिंह के ईमानदार नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की नई क्रांति की सफलता सदैव अविस्मरणीय रहेगी। नई दिल्ली में विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने की जानकारी के साथ नेताद्वय का बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में बडी सौगात
यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल प्रतापगढ़ के लिए भी सौगातों की सुखद अनुभूति को अविस्मरणीय बनाए हुए है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तत्कालीन यूपीए सरकार मे सत्तारूढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मे शुमार रहे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल मे प्रतापगढ़ को लखनऊ-वाराणसी वाया प्रतापगढ़ का राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में बडी सौगात बेल्हावासियों के लिए सदैव यादगार रहेगा।

जौनपुर-वाराणसी के लिए स्वीकृति प्रदान की
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के अनुरोध पर डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को रायबरेली से वाया प्रतापगढ़-जौनपुर-वाराणसी के लिए स्वीकृति प्रदान की। अमेठी-ऊंचाहार वृहद रेल लाइन परियोजना को भी प्रतापगढ़ के रामपुर खास से वाया अठेहा की भी डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में सांसद प्रमोद तिवारी के प्रयास से जिले को एक नई रेल लाइन परियोजना का मार्ग प्रशस्त कर गया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा प्रयागराज : सड़कों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

कांग्रेसी गढ़ रामपुर खास समेत जिले के कई हिस्सों में राष्ट्रीयकृत भारतीय स्टेट बैंक की कई शाखाओं की भी सौगात डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल की स्वर्णिम यादें संजोये हैं। केन्द्रीय सड़क निधि से कई हाइवे सड़क परियोजना का रामपुर खास में बिछा जाल भी प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल शुक्रवार को खास चर्चा लिए यादों को संजोये नजर आया। रामपुरखास के साथ प्रतापगढ़ के सियासी कद को भी डॉ. मनमोहन सिंह ने सदैव तवज्जो दी। संसद में भारत सरकार की सर्वोच्च वित्त मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में अस्वस्थता के चलते डॉ. मनमोहन सिंह ने त्याग पत्र दिया।

ये भी पढ़ें : Shamli News : शामली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस ने छह बदमाशों के पैर में मारी गोली

उस समय उन्होनें राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के लम्बे संसदीय अनुभव को तवज्जो देते हुए अपनी जगह वित्त मंत्रालय की समिति में प्रमोद के नाम का प्रस्ताव कर प्रतापगढ़ के सियासी कद को ऊंचाईयां प्रदान की। वहीं प्रमोद तिवारी के साथ डॉ. मनमोहन सिंह अपने निजी पारिवारिक रिश्ते की मिठास का भी प्रतापगढ़ खासकर रामपुर खास को एहसास कराते रहे। डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रमोद तिवारी की सुपुत्री आराधना मिश्रा मोना राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक की भारत सरकार द्वारा निदेशक नामित हुई।

वहीं मनरेगा को लेकर डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में बीते वर्ष 2004 में भारत सरकार की ड्राफ्टिंग कमेटी मे भी रामपुर संग्रामगढ़ की ब्लॉक प्रमुख के रूप में प्रमोद तिवारी के सियासी कद का लाभ आराधना मिश्रा मोना को यूपी से सदस्य के ओहदे के रूप में भी प्रतापगढ़ के रसूख को चमक दे गया था। डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को रामपुर खास में राजनैतिक तथा आर्थिक व विकास के क्षेत्र में मिले मान-सम्मान की भावुक चर्चा का माहौल देखा गया।

Also Read