लोकसभा चुनाव 2024 : साध्वी निरंजन ज्योति का केजरीवाल और राहुल गांधी पर पलटवार, जानिए क्या बोलीं...

UPT | मीडिया से बात करतीं भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति।

Mar 18, 2024 17:48

यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद, केंद्रीय मंत्री और वर्तमान भाजपा प्रत्यासी साध्वी निरंजन ज्योति ने ईडी के सम्मन देने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के ना पहुंचने पर पलटवार करते हुए कहा...

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद, केंद्रीय मंत्री और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने ईडी के सम्मन देने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के ना पहुंचने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तीन लोग तो जेल जा चुके हैं। देश में कोई अगर हरिश्चंद्र है, तो वह केजरीवाल हैं। अब केजरीवाल क्या करते हैं, क्योंकि 2024 का चुनाव है और जनता सब देख रही है कि कौन किस स्थिति से गुजर रहा है और कौन किस स्थिति से घिरा हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया। 

राहुल गांधी के बयान पर भी किया पलटवार
कांग्रेस की न्याय यात्रा समापन के दौरान राहुल गांधी द्वारा ईडी, सीबीआई और ईवीएम के बयान पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार करते हुए कहा कि अभी तो देखिए जब 2024 में हारेंगे तो और भी बौखलाहट में आ जाएंगे। ईवीएम में कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, केरल और पश्चिम बंगाल जीतते हैं, तो विपक्ष खुशी मनाता है। अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब हो जाती है। दुर्भाग्य है इस देश का उन लोगों को न ईवीएम पर विश्वास है और ना ही निर्वाचन पर विश्वाश है। इसके अलावा इन्हें न कोर्ट, न संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर विश्वास है। अब उनको कैसे विश्वास हो, इसकी गारंटी हम नहीं ले सकते। 

भाजपा अपने कार्यों के बल पर चुनाव में जाती है
मायावती ने लोकसभा चुनाव में अपने 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं, इससे बीजेपी को नुकसान के सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 के पार जाएगी। राजनीतिक दलों का काम है चुनाव लड़ना। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और काम के बल पर चुनाव में जाती है।

Also Read