संगम नगरी प्रयागराज में चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर सिविल लाइन स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में उद्घोष 2081 का आयोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू होने वाले नव संवत्सर यानि हिंदू नव वर्ष के दिन ही भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। इसके साथ ही आज के दिन ही महाराज विक्रमादित्य सत्ता पर आसीन हुए थे और विक्रमी संवत्सर की शुरुआत भी हुई थी।