Prayagraj News : डीएलएड ट्रेनिंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई...

UPT | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज।

Sep 18, 2024 16:07

प्रयागराज में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 18 सितंबर से शुरू हो गया है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर 9 अक्टूबर...

Short Highlights
  • अंकों के गुणांक के आधार पर मेरिट बनेगी, टॉपर्स को डायट में प्रवेश मिलेगा।
  • डायट में प्रशिक्षण शुल्क 10,200 और निजी विद्यालयों में 41,000 रुपये है।
Prayagraj News : प्रयागराज में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 18 सितंबर से शुरू हो गया है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर 9 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए डीएलएड वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है। पिछले कई वर्षों से डीएलएड प्रशिक्षण करने वाले अभ्यर्थियों में कमी आई है। जिसका कारण सरकार की तरफ से कई वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं होना है। सत्र 2023-24 की करीब 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। 

पिछली बार खाली रह गईं थीं 50 हजार सीटें
वेबसाइट पर आवेदन के बाद 10 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। 12 अक्टूबर तक आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में कुल 66 डायट में डीएलएड की 10,600 सीटें हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में 3100 निजी डीएलएड कालेज हैं। उनमें 2.28 लाख सीटें हैं। सत्र 2023-24 की करीब 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। डीएलएड का प्रशिक्षण लेकर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी मिल सकती है। पिछले कई वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं आई है। इसलिए इसके प्रति रूझान कम हुआ है और कुछ सीटें खाली रह गई हैं।

16 अक्टूबर को जारी होगी मेरिट 
चयन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के गुणांक के आधार पर मेरिट बनेगी। टॉप मेरिट वालों को डायट में प्रवेश मिलेगा। यह दो वर्षीय प्रशिक्षण है। डायट में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 10,200 रुपये है। जबकि निजी विद्यालयों में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 41,000 रुपये है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें स्नातक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 मेरिट को मेरिट जारी होगी। 17 से 30 मेरिट तक मेरिट के आधार पर काउंसलिंग और विद्यालय का आवंटन होगा।

Also Read