Prayagraj News : छात्रा का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, ब्लैकमेल कर ऐंठे रुपये और गहने... 

UPT | सांकेतिक फोटो।

Sep 18, 2024 15:44

संगम नगरी में एक निजी स्कूल में ग्यारवी में पढ़ने वाली छात्रा का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसको ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि कैंट क्षेत्र...

Short Highlights
  • जांच में आरोपी युवक के मोबाइल में छात्रा की कोई फोटो नहीं मिली है।
  • पुलिस का कहना है कि छात्रा व आरोपी दोनों एक दूसरे से पूर्व परिचित हैं।

 

Prayagraj News : संगम नगरी में एक निजी स्कूल में ग्यारवी में पढ़ने वाली छात्रा का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसको ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि कैंट क्षेत्र का रहने वाला युवक उनकी बेटी को 25 मई से ब्लैकमेल कर उससे 45 हजार रुपये और कीमती जेवरात हड़प लिया है। फिर भी आरोपी युवक युवती को लगातार परेशान कर रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले दोस्ती की फिर धमकी 
सिविल लाइंस स्थित स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा अपने परिवार के साथ लूकरगंज क्षेत्र में रहती है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 25 मई से कैंट निवासी माहिर गौडियाल उर्फ अवि नामक युवक जो उनकी 17 वर्षीय बेटी को लगातार परेशान कर रहा है। उसने पहले उनकी बेटी को झांसे में लेकर उससे दोस्ती की और फिर बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर रुपये वसूलने लगा। युवक ने छात्रा के जरिए उसकी मां के खाते से 20 हजार रुपये यूपीआई के जरिये और कुछ अपने दोस्तों के खाते में भी मंगवाए थे। उस समय पुलिस से शिकायत पर आरोपी शांत हो गया था। लेकिन, आरोपी युवक तीन दिन पहले से फिर बेटी को परेशान करने लगा है।

पिता ने युवक के माता पिता से की शिकायत
पिता का यह भी कहना है कि इस मामले की जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी युवक के घर जाकर उसके पिता को भी सारी बात बताई। आरोप है कि बीते कुछ दिन से आरोपी उनकी बेटी का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसकी सहेलियों को उसकी निजी तस्वीरें भेज रहा है। इससे बेटी को अपमानित होना पड़ रहा है और वह स्कूल नहीं जा पा रही है।उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। लेकिन, आरोपी के परिवार वालों ने कोई जवाब नहीं दिया।

युवक और छात्रा पहले से परिचित 
पुलिस का कहना है कि छात्रा व आरोपी दोनों एक दूसरे से पूर्व परिचित हैं। उसके मोबाइल की जांच की गई, लेकिन फिलहाल उसमें छात्रा की कोई तस्वीर नहीं मिली है। छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खुल्दाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read