Prayagraj News : माफिया अतीक के साढू और भांजे की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

UPT | माफिया अतीक के रिश्तेदारों के अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर।

May 02, 2024 18:13

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी और जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्राधिकरण के जोन-02 के अन्तर्गत माफिया और भूमाफिया द्वारा किये गये अवैध निर्माणों...

Short Highlights
  • मौजा भीटी असदुल्लापुर पर 20-25 बीघा में की गयी अवैध प्लाटिग को ध्वस्त किया। 
  • अतीक के भांजे इमरान और साढ़ू की प्लाटिंग पर चला बुलडोजर। 
Prayagraj News : प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी और जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्राधिकरण के जोन-02 के अन्तर्गत माफिया और भूमाफिया द्वारा किये गये अवैध निर्माणों व अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।

इन जगहों पर चला बुलडोजर
पहली कार्रवाई अतीक के साढ़ू खालिद जफर और अन्य द्वारा डीएफसी रेलवे लाइन के पार, मौजा भीटी असदुल्लापुर पर लगभग 20-25 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिग को ध्वस्त किया गया। इसके बाद अतीक के भांजे इमरान एवं अन्य द्वारा डीएफसी रेलवे लाइन के पार, मौजा भीटी असदुल्लापुर पर लगभग 20-25 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके बाद डीएफसी रेलवे लाइन से पहले, रेलवे लाइन एवं देवघाट गांव के बीच, सड़क के बायीं ओर इमरान आदि द्वारा की गयी लगभग 20 बीघा में अवैध प्लाटिगं पर भी बुलडोजर चलाया गया। चौथी कार्रवाई डीएफसी रेलवे लाइन से पहले, देवघाट व दामूपुर गांव के मध्य ससुर खदेरी नदी पर अवैध रूप प्लाटिंग के उद्देश्य से निर्मित पुल को आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया। पुल का शेष भाग दो-तीन दिन बाद ध्वस्त किया जायेगा। 

एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में अथॉरिटी
प्राधिकरण की टीम ने कविता अग्रवाल एवं अन्य द्वारा मौजा देवघाट पर लगभग 5-6 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में विशेष कार्याधिकारी व जोनल अधिकारी के अलावा प्राधिकरण के अवर अभियन्ता अनिल सिंह, पीडीए प्रर्वतन टीम मौजूद थी। अथॉरिटी अब इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। 

Also Read