Pratapgarh News : सपा नेता की गोली मारकर हत्या, जानें सरेआम कैसे हुई सनसनीखेज वारदात...

UPT | मृत सपा नेता का फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस।

Dec 27, 2024 19:27

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मांधाता में सपा के बूथ प्रभारी मो. शमीम की किराना दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक से आए थे और घटना के बाद कटरा गुलाब सिंह बाजार की ओर भाग निकले। मांधाता...

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मांधाता में सपा के बूथ प्रभारी मो. शमीम की किराना दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक से आए थे और घटना के बाद कटरा गुलाब सिंह बाजार की ओर भाग निकले। मांधाता पुलिस के साथ सीओ रानीगंज और एएसपी पूर्वी स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की  तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मांधाता के शिवरा निवासी 42 वर्षीय मो. शमीम सपा का बूथ प्रभारी था। गुरुवार की शाम करीब छह बजे घर के नजदीक हैंसी परजी चौराहे के पास किराना की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा था। तभी मांधाता की ओर से सफेद बाइक सवार दो नकाबपोश युवक दुकान के बाहर पहुंचे और उसके सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से मो. शमीम कुर्सी से गिर पड़ा। बिलखते हुए परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे आनन फानन मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार, मांधाता पुलिस के साथ सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट के साथ ही स्वाट टीम मौके पर पहुंची। हत्या करने वालों को चिन्हित करने के लिए बाजार और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा गया।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपित बाइक से जाते हुए दिखे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस देर रात तक पुलिस हत्यारोपियों की तलाश करती रही। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी और जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। 

Also Read