चिलबिला हनुमान मंदिर में 'दुल्हन और दहेज' फिल्म की शूटिंग : काजल राघवानी और भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा

UPT | चिलबिला हनुमान मंदिर में 'दुल्हन और दहेज' फिल्म की शूटिंग

Dec 19, 2024 19:28

प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला हनुमान मंदिर पर भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन और दहेज' की शूटिंग का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम में किया गया...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला हनुमान मंदिर पर भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन और दहेज' की शूटिंग का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम में किया गया। फिल्म के उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्विवेदी, हरिओम शुक्ला पीआरओ राज्य मंत्री यूपी और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।

दहेज प्रथा के खिलाफ है फिल्म
इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में काजल राघवानी, मनोज टाइगर और आनंद ओझा हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मृदुल ठाकुर और निर्माता संदीप सिंह हैं। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने फिल्म के कलाकारों और अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि 'दुल्हन और दहेज' एक पारिवारिक फिल्म है जो दहेज प्रथा के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश देती है।



यहां से शुरू हुई है फिल्म की शूटिंग
उद्घाटन के मुख्य अतिथि पंचायत परिषद के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि "निर्देशक मृदुल ठाकुर ने भोजपुरी सिनेमा में 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण कर एक अहम स्थान हासिल किया है। उनकी अधिकतर फिल्मों में काजल राघवानी ने अपने अभिनय से फिल्म को ऊंचाई दी है और हमें विश्वास है कि यह फिल्म भी समाज में सकारात्मक संदेश लेकर आएगी। फिल्म के निर्देशक मृदुल ठाकुर ने इस मौके पर बताया कि अब तक प्रतापगढ़ जिले में चार फिल्में बनाई जा चुकी हैं, और गुरुवार से फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की गई है।

शूटिंग देखने वालों की लगी भीड़
इस मौके पर फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए हजारों लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे। फिल्म के कलाकारों में संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दुबे, ललित उपाध्याय, शनि महाराज, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, रिंतू पांडे, निशा तिवारी, संगीता राय, कौशल शर्मा, सुजीत सार्थक, सनी शर्मा, पारुल, प्रिया, आदर्श यादव और बाल कलाकार बेबी लाडो, गुड़िया पांडे, रागनी संध्या सहित कई अन्य कलाकार मौजूद थे।

Also Read