प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 मेले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए मेला क्षेत्र में हर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात करने से पहले उन्हें अफसरों और विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। मेले की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए मेला पुलिस लाइन में प्रशिक्षण लेने वाले पुलिसकर्मियों की परीक्षा ली जा रही है।