Pratapgarh News : डीएम ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए शिकायतकर्ताओं की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

UPT | जिलाधिकारी संजीव रंजन जनसुनवाई करते हुए।

Aug 29, 2024 02:51

 जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों...

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े।



जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता लाल बहादुर सिंह निवासी संग्रामपुर किला ने शिकायत किया कि प्रार्थी का मकान आबादी में लगभग 100 वर्ष पूर्वजों के जमाने से बना हुआ है जिसमें प्रार्थी परिवार सहित निवास करता है, मेरे चचेरे भाई अवनीश सिंह, सतीश सिंह, नरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह व प्रियेश सिंह द्वारा मकान/भूमि को अवैध रूप से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ​​​​

शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व एसएचओ अन्तू को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। 

Also Read