प्रतापगढ़ में अनूठी मिसाल : रक्तदान से बचाई कैंसर पीड़ितों की जान, प्रयागराज के मरीज को मिला नया जीवन

UPT | रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय

Aug 06, 2024 14:48

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में तैनात डॉ. आलोक मिश्रा की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती...

Short Highlights
  • डॉ. श्याम शंकर ने रक्तदान संस्थान ने दिया मरीज को दो यूनिट रक्त
  • रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष मरीजों के मसीहा : डॉ.श्याम शंकर
Pratapgarh News : रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में तैनात डॉ. आलोक मिश्रा की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज श्यामलाल (उम्र 52 वर्ष) निवासी मऊआइमा प्रयागराज जो सीवियर एनीमिक है, उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा डॉ. उत्तम सिंह यादव के सहयोग से प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। निर्मल पांडेय ने डॉ. उत्तम सिंह यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप एक ऐसे रक्तकोष प्रभारी हैं जो सूचना मिलने पर तत्काल जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध करवाते हैं।

परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया
विशेष रूप से रक्तदान संस्थान के अनुरोध पर आपके द्वारा हमेशा रक्त उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है। जिसके लिए हम आपके सदैव आभारी हैं। इसी क्रम में अचार्य सदाशिव महाविद्यालय राजापुर खरहर प्रतापगढ़ के प्रबंधक डॉ. श्याम शंकर उपाध्याय की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती उनके पिता हरिशंकर उपाध्याय (उम्र 72 वर्ष) निवासी राजापुर खरहर, रानीगंज, प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है। उनके उपचार हेतु दो यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त, संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष से उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि निर्मल पांडेय जनपद के गौरव है जो विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाकर उनका जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं।

ये लोग रहे मौजूद
इसके लिए मैं उनका शहर दया आभार व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि ईश्वर उनके मार्ग प्रशस्त करें और हमेशा समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे। इस मौके पर निर्मल पांडेय, डॉ. उत्तम सिंह यादव, डॉ. आलोक मिश्रा, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, महेंद्र कुमार, संदीप मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Also Read