प्रतापगढ़ में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित : कसमापुर इलेवन ने जीती ट्रॉफी, मुख्य अतिथि ने की सराहना

UPT | कसमापुर इलेवन ने जीती ट्रॉफी

Jan 09, 2025 16:32

प्रतापगढ़ के जलेशरगंज क्षेत्र के हरनाहर पूरे गोपाल पाण्डेय में आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कसमापुर इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में विजेता ट्रॉफी जीती...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के जलेशरगंज क्षेत्र के हरनाहर पूरे गोपाल पाण्डेय में आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कसमापुर इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में विजेता ट्रॉफी जीती। फाइनल में कसमापुर इलेवन ने भोलानाथ सरस्वती शिशु मंदिर की टीम को तीन विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में जिले के अलावा पड़ोसी जिले अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज से कुल अठारह टीमों ने भाग लिया। यह सात दिवसीय टूर्नामेंट पाण्डेय ब्रदर्स के बैनरतले आयोजित किया गया था।

विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम कसमापुर इलेवन के कप्तान रमेश पटेल को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल और मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शिवप्रकाश मिश्र ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, उपविजेता टीम हरनाहर इलेवन के कप्तान रामायण यादव को भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी रामप्यारे पाण्डेय ने विजेता टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता को 1,500 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।



मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने खेल की अहमियत पर बात की
समारोह में मुख्य अतिथि शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा कि खेल भाईचारे को मजबूत करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में खेल की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजक समाजसेवी रामप्यारे पाण्डेय ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया, जबकि बबलू पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। अंपायर अजय तिवारी सोनू और अवनीश तिवारी की भूमिका को सराहा गया।

समापन समारोह में कई सम्मानित व्यक्तियों ने की भागीदारी
समापन समारोह में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य भोला नाथ पाण्डेय, भाजपा नेता बबलू मिश्र, शिक्षक दिवाकर पाण्डेय और विशाल पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संचालन का जिम्मा संजय शुक्ल ने संभाला। इस मौके पर दीपांशु पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Also Read