Pratapgarh News : मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

UPT | राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

Sep 06, 2024 23:30

 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ एनआईसी सभागार में बैठक की गयी...

Pratapgarh News : अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ एनआईसी सभागार में बैठक की गयी। बैठक में एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन 20 से 27 अगस्त तक पूर्ण कर लिया गया है। जिससे जनपद में मतदेय स्थलों के सत्यापन के बाद कुल 11 मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन किया गया है, 07 भवन जर्जर पाये गये तथा 04 भवन उपयुक्त नही पाये गये। बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाना है परन्तु दिनांक 29 अगस्त 2024 को आयोजित वी0सी0 में 1400 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।



11 सितंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी
वर्तमान समय में 1400 मतदाताओं से अधिक जनपद में कुल 24 मतेदय स्थल है, मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11 सितंबर को किया जायेगा तथा 11 सितंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 11 सितंबर तक सभी राजनैतिक दल मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रस्ताव उपलब्ध करा दें जिससे आपत्तियों का निस्तारण कराते हुये 18 सितंबर को अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। राजनैतिक दलों से कहा गया कि यदि किसी मतदेय स्थल पर कोई समस्या है तो अवगत कराया जाये। उन्होंने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी मतदेय स्थलों के भवन परिवर्तन में कोई आपत्ति या सुझाव हो तो लिखित में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अवगत करा दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां पर नयी आवासीय कॉलोनी गत कुछ वर्षो में बनी हो और लोग निवास करने लगे है तो वहां पर यथावश्यकता नये पोलिंग स्टेशन बनाये जाये। मतदेय स्थलों को बनाते समय एएमएफ सम्बन्धी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाये।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी
किसी भी राजनैतिक दलों या लेबर यूनियन कार्यालय से 200 मीटर के अन्दर कोई भी मतदेय स्थल नहींं बनाया जाये। इसी प्रकार बैठक में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी सहित राजनैतिक दलों से समाजवादी पार्टी के निसार अहमद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डॉ0 वी0के0 सिंह, बहुजन समाज पार्टी के अश्वनी कुमार राणा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लाल बहादुर तिवारी सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Also Read