Pratapgarh News :  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एसपी पटेल ने कहा- क्षेत्र में सांसद का नहीं दिख रहा काम

UPT | एसपी पटेल

May 10, 2024 02:30

समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी एसपी पटेल ने कहा कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक विद्यालय की स्थापना की धीरे-धीरे वह बढ़ाते हुए एक चैन बन गई और अब एक बड़ा ऑर्गेनाइजेशन बन गया है।

Pratapgarh News : समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी एसपी पटेल ने कहा कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक विद्यालय की स्थापना की धीरे-धीरे वह बढ़ाते हुए एक चैन बन गई और अब एक बड़ा ऑर्गेनाइजेशन बन गया है। फिर हमसे बहुत से हमारे मित्रों ने कहा कि आप जैसे लोगों को पॉलिटिक्स में भी आना चाहिए तो मैंने जो है नॉन पॉलिटिकल पॉलिटिक्स के रूप में मैं विधान परिषद का जिसमें ग्रैजुएट्स वोटर होते हैं पढ़े-लिखे लोग तो उनके उनका मैं चुनाव लड़ा जो सात जिलों का था दो बार में एक बार मेरी पत्नी विजई रहे। इस तरह से मेरी एक सक्रिय राजनीति में एंट्री हुई और मैंने जो है पढ़े लिखे लोगों जो ग्रेजुएट होते थे उसे समय मैं खुद प्रश्न उठाया। आम जनता के भी प्रश्न हमने सदन में उठा उसे लाभ हुआ और विकास कार्य भी पूरी ईमानदारी से किया इस समय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लोकसभा प्रतापगढ़ से मैं प्रत्याशी हूं और इंडिया गठबंधन का भी प्रत्याशी हूं। जिसमें अन्य दलों का भी हमें सहयोग प्राप्त है तो इस तरह से हम पॉलिटिक्स में इंटर किया और आब सक्रिय राजनीतिक दलों के साथ में अपने भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। 

PDA पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जो में इसी का नाम पिछड़ा है अल्पसंख्यक
यह सब समझ में पीछे किए गए हैं तो ऐसे लोगों के उत्थान के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA आधी आबादी भी है। साथ ही साथ अगले समाज के भी गरीब लोग हैं अपने समाज के भी पढ़े-लिखे लोग हैं जो गरीब है या जिनका सताया गया है, वह सब हमारे पीडीएफ में आते हैं। सपा प्रत्याशी एसपी पटेल ने कहा मुझे तो नहीं कहीं दिखता है इनका कोई काम कुछ काम जो है पहले के संसद के गिना देते हैं कुछ काम जो है लेकिन कहीं गांव-गांव में जो 5 साल रहे हैं और उनकी केंद्र में सरकार रही है। बड़े-बड़े नेताओं के बड़े करीब रहे हैं फिर भी कुछ काम नहीं दिख रहा है तो यह तो गलत बात है यह ऐसा नहीं होना चाहिए। आम जनता अगर इसे रुष्ट है तो सही रुष्ट है तो ऐसे में बदलाव की बयान भी चल चुकी है। बदलाव की बयान तो पूरे उत्तर प्रदेश में चल चुकी क्या पूरे भारत में चल चुकी है तो वह भी एक है सरकार के खिलाफ है दूसरे प्रत्याशी ने भी कुछ काम नहीं किया तो उनके यहां पर प्रतापगढ़ में डबल एंट्री इनकम मिलती है तो इसीलिए जो है जनता जो है हमें अपना विकल्प के रूप में देखती है और हमें सुनने के लिए लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं और आ रहे हैं।

Also Read