Pratapgarh News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद की समस्त गौशालाओं में आयोजित किए गए गो-पूजन का कार्यक्रम

UPT | लोगों ने गोवंशों को गुड़, केला व हरा चारा खिलाया

Aug 26, 2024 20:17

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया...

Pratapgarh News : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया तथा गो पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़, केला व हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर विकासखंड सदर अंतर्गत कान्हा गौशाला, रंजीतपुर चिलबिला, प्रतापगढ़ में विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पूरे विधि विधान से गो-पूजन किया तथा मौजूद गोवंशों को गुड़, केला व हरा चारा खिलाया।



साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए
इस अवसर पर विधायक सदर राजेंद्र मौर्य ने कहा कि गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए, गोवंशों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता रहे।

कोई पशु बीमार है तो उसका इलाज तुरंत कराया जाए
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि कोई भी गोवंश बाहर घूमता पाया जाए तो उसे तत्काल गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जाए। साथ ही सभी गोवंशों की ईयरटैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर करते रहे। यदि कोई पशु बीमार है तो उसका तुरंत इलाज कराया जाए।​​​​​ इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार, सभासद व अन्य संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य मौजूद रहे।

Also Read