Pratapgarh News : महिला 108 एम्बुलेंस इएमटी से रूबरू हुई पुलिस की 112 की सेवा

UPT | प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोग

Apr 04, 2024 19:41

इस कार्यक्रम का संचालन 112 नोडल प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप ने किया। इस दौरान बताया गया कि कैसे लोगों को बेहतर सुविधा दी जाए और घायल अवस्था में मरीज काे क्या सहायता करनी चाहिए व क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। सड़क…

Pratapgarh news : जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में चल रहे हैं प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस और पुलिस प्रशासन की 112 सेवा की एक कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में महिला 108 एंबुलेंस कर्मियों जिसमें रायबरेली, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के महिला इएमटी ने शिरकत की। यह कार्यशाला 108 एंबुलेंस वा पुलिस 112 का सामान सामंजस्य और बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में दी गई तमाम जानकारियां
इस कार्यक्रम का संचालन 112 नोडल प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप ने किया। इस दौरान बताया गया कि कैसे लोगों को बेहतर सुविधा दी जाए और घायल अवस्था में मरीज काे क्या सहायता करनी चाहिए व क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। सड़क पर पड़े व्यक्ति को कैसे बेहतर उपचार दिया जाए।
एंबुलेंस 108 के रिजिनल मैनेजर गौरव वा जिला प्रोग्राम अधिकारी प्रबोघ मंमगाई ने बताया कि जब अगर एक्सीडेंट की सूचना 108 को दी जाती है तो तुरंत 108 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की जाती है व घायलों को समय रहते ही सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जाता है 108 की तरफ से मेडिकल टीम में अरुण बाबू और पवन मिश्रा ने उपचार रखरखाव और गोल्डन आर की जानकारी दी। इस दौरान जिला प्रभारी मनीष सिंह व सुदेश चंद्रा भी उपस्थित थे।

Also Read