महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा और सुविधाओं का खास इंतजाम, महिलाओं और बच्चों के लिए बनेंगे अलग वार्ड

UPT | महाकुंभ

Dec 07, 2024 10:45

योगी सरकार ने महाकुंभ मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए परेड ग्राउंड में 100 बेड का एक अत्याधुनिक अस्पताल लगभग तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही...

Prayagraj News : प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इन श्रद्धालुओं की हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इस बार महाकुंभ में 24 घंटे उपलब्ध ओपीडी सुविधा और अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मेले का अहम हिस्सा होंगी।

परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार
योगी सरकार ने महाकुंभ मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए परेड ग्राउंड में 100 बेड का एक अत्याधुनिक अस्पताल लगभग तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इस अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे, और ओपीडी सुविधा हर समय उपलब्ध होगी। साथ ही यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ब्लड और शुगर जांच जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी। मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष वार्ड
महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं। इन वार्डों में अलग से डिलीवरी रूम और इमरजेंसी वार्ड भी होंगे। इन वार्डों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की विशेष टीम तैनात की जाएगी। रात के समय डॉक्टरों के आराम के लिए अलग रूम बनाए गए हैं ताकि वे हर समय सेवा देने के लिए तैयार रहें।

साधु-संतों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा
महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संतों के आने की संभावना को देखते हुए उनके लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। साधु-संतों के लिए 20 बेड वाले आठ छोटे अस्पताल बनाए जा रहे हैं। ये अस्पताल मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होंगे। जहां साधु-संतों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान
मेले के दौरान हर बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम मेला परिसर में मौजूद रहेगी। ओपीडी के अलावा सभी प्रकार की जांच सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का तुरंत निदान किया जा सके। योगी सरकार इस महाकुंभ को न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बल्कि तकनीकी और बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से भी यादगार बनाना चाहती है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत मदद मिल सके।

Also Read