Jan 18, 2025 17:07
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/prayagraj-mahakumbh-2025-live-update-amrit-snan-sadhu-sant-yogi-adityamnath-rajnath-singh-61652.html
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा...
17:07 pm, 18 जनवरी 2025
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कवि अस्थाना का दृश्य अद्वितीय और प्रेरणादायक है। कंधों पर भगवान शिव की एक विशाल मूर्ति उठाए, कवि अस्थाना ने अपने इस संकल्प के जरिए न केवल सनातन धर्म की महिमा का प्रचार किया, बल्कि युवाओं को भी भक्ति और परिवार के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया है।
----------------------------------------
15:53 pm, 18 जनवरी 2025
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दौरान किला घाट से नावों का संचालन रोक दिया गया था, जिस पर नाविकों ने विरोध जताया। अब महाकुंभ के चार मुख्य स्नान बाकी हैं और नाविकों के विरोध को देखते हुए मेला प्रशासन ने अपनी स्थिति में बदलाव किया है। इसके तहत, मौनी अमावस्या समेत इन चार प्रमुख स्नानों के दौरान किला घाट से संगम तक नावों का संचालन किया जाएगा।
----------------------------------------
15:51 pm, 18 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ में आज आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वह मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए जल्द ही आएंगे। पहले शनिवार और रविवार को उनका महाकुंभ में कार्यक्रम निर्धारित था, जिसमें अखाड़ों और मेला क्षेत्र का निरीक्षण शामिल था। गुरुवार को मुख्य सचिव द्वारा इसकी घोषणा की गई थी और तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए थे। हालांकि, शुक्रवार रात मेल अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है।
----------------------------------------
15:22 pm, 18 जनवरी 2025
कल सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचेगे। यहां वह संगम स्नान करेंगे।
----------------------------------------
15:21 pm, 18 जनवरी 2025
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज महाकुंभ में आएंगे। वह 'एक देश, एक चुनाव' विषय पर आयोजित एक गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम दिव्या प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार द्वारा सेक्टर-9 में आयोजित किया जा रहा है।
----------------------------------------
14:50 pm, 18 जनवरी 2025
पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सच्चो सतराम धाम के प्रमुख धार्मिक स्थल के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज और उनके 50 से अधिक अनुयायी महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी ने गंगा स्नान करने के लिए वीजा आवेदन किया है। साईं साधराम महाराज, जो सिंधी समाज के प्रमुख आराध्य देव झूलेलाल की प्राकट्य स्थली रहड़की में स्थित सच्चो सतराम धाम के प्रमुख हैं, अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ फरवरी में महाकुंभ में सम्मिलित होंगे।
----------------------------------------
14:48 pm, 18 जनवरी 2025
अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने महाकुंभ को लेकर कहा कि पवित्र गंगा में स्नान करने की यह परंपरा सदियों पुरानी है और इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को उनकी शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि देश को अंग्रेजों से मुक्ति प्राप्त करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब हमें स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि भाईचारे की भावना बनाए रखना आवश्यक है, क्योंकि जब तक भाईचारा नहीं रहेगा, तब तक हम भारत को सही दिशा में नहीं ले जा सकते।
----------------------------------------
14:29 pm, 18 जनवरी 2025
संगम स्नान के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किमैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है... यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है... विश्व के सबसे बड़े जन समागमका कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं... मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।"
----------------------------------------
13:45 pm, 18 जनवरी 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया।
प्रयागराज : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संगम में डुबकी लगाई।@rajnathsingh #MahaKumbh2025 #Prayagraj #RajnathSingh pic.twitter.com/mrwtRR7z7p
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 18, 2025
----------------------------------------
13:34 pm, 18 जनवरी 2025
प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बम्हरौली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इसके बाद, राजनाथ सिंह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां वे साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
#WATCH प्रयागराज: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पहुंचे। pic.twitter.com/KvuAZFaWde
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
----------------------------------------
12:42 pm, 18 जनवरी 2025
आज महाकुंभ का छठवां दिन है। मेला क्षेत्र में इस समय 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं, वहीं अब तक कुल 9.84 लाख तीर्थयात्रियों ने महाकुंभ का दौरा किया है। आज कुल 19.84 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया। जबकि, 17 जनवरी को तक 7.3 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
----------------------------------------
12:15 pm, 18 जनवरी 2025
आज महाकुंभ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे, जहां वो संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जानकारी के अनुसार, यहां से वो एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रक्षा मंत्री आज रात में प्रयागराज में ही ठहरेंगे और अफसरों के साथ मीटिंग कर सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे।
----------------------------------------
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज छठवां दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।