अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...

UPT | कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय राय

Nov 12, 2024 17:48

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय राय ने छात्रों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योगी सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है। अजय राय ने कहा कि विपक्ष किसी को नहीं भड़का रहा है...

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय राय ने छात्रों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योगी सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है। अजय राय ने कहा कि विपक्ष किसी को नहीं भड़का रहा है, लेकिन हर जगह साज़िश की बातें की जा रही हैं। बच्चों को रोजगार देने में सरकार विफल है। सारे पेपर आउट हुए। सरकार नाकाम है, ये बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। उपचुनाव के चलते आपने परीक्षा की तारीख जारी की है। कांग्रेस पार्टी बच्चों के साथ खड़ी है। उन्होंने सवाल किया कि अगर ट्रेन दुर्घटना हो जाए तो उसे साज़िश बताया जाता है, तो फिर यह सरकार क्या कर रही है?
 
जयराम रमेश ने लाठीचार्ज को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए। यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा युवाओं की आवाज़ को इस तरह से दबाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने पर उनकी आवाज़ को कुचलने का प्रयास किया गया है।
 

प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए।

यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा युवाओं की आवाज़ को इस तरह से दबाने…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 12, 2024
कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं की इन्हीं समस्याओं को समझते हुए ठोस पहल करने की बात कही थी। इसके तहत हमने 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति और नौकरी कैलेंडर के माध्यम से समयबद्ध भर्ती समेत 5 वादे किए थे।

यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा विवाद : मेन गेट पर कालिख से लिखा लूट सेवा आयोग, छात्रों ने थाली बजाकर जताया विरोध

राजभर ने छात्रों पर उठाए सवाल
मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस आंदोलन के सूत्रधार समाजवादी पार्टी के लोग हैं। आप इलाहाबाद का वीडियो देखिए, जिसमें लाल गमछा पहने हुए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन लोगों ने आंदोलन शुरू किया है, उनके पास पैसे इकट्ठा करने की क्षमता नहीं है, लेकिन आंदोलन का नेतृत्व करने वाला फॉर्चूनर कैसे प्राप्त कर रहा है और तेल कहाँ से मिल रहा है? ये क्या ड्रामा हो रहा है।

यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा विवाद : ओपी राजभर का बड़ा आरोप- लाल गमछा वाले कर रहे आंदोलन, बताया ड्रामा...

Also Read