महाकुंभ में जताई चिंता : साध्वी निरंजन ने हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, संभल हिंसा को सुनियोजित साजिश करार दिया

UPT | साध्वी निरंजन ज्योति

Dec 06, 2024 14:53

पूर्व केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संभल की हिंसक घटना पर कड़ा बयान दिया है।

Prayagraj News : महाकुंभ नगर में अपने शिविर का भूमि पूजन करने पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संभल की हिंसक घटना पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से वहां के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और भारत सरकार द्वारा इस घटना की निंदा का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई पत्थरबाजी की घटना को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।

बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा पर बयान
साध्वी निरंजन ज्योति ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। भारत सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए वहां की सरकार को चेतावनी भी दी है।

संभल की घटना और पत्थरबाजी पर साजिश का आरोप 
संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर साध्वी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। इस मामले में उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे टीम को भेजा गया था, लेकिन इसके बाद वहां पत्थरबाजी की घटना हुई। इस घटना में पाकिस्तानी गन के खोखे बरामद होना यह साबित करता है कि यह कोई साधारण घटना नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। साध्वी ने उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने के लिए इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया, जिसे सरकार ने समय रहते विफल कर दिया। इस मामले में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान और जनता के नाम पर गुमराह करने की कोशिश अब अधिक दिन नहीं चलेगी।

योगी सरकार की सराहना और महाकुंभ की प्रशंसा
महाकुंभ नगर में अपनी उपस्थिति के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने योगी सरकार की तैयारियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 1982 से कुंभ में आने का अनुभव है, लेकिन योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहा यह महाकुंभ वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने महाकुंभ को धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बताया।

महाकुंभ में साध्वी की भूमिका और संदेश 
साध्वी निरंजन ज्योति निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर होने के नाते महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक भी है। इसके जरिए दुनिया को संस्कृति, एकता और शांति का संदेश दिया जाएगा।

Also Read