यूपी में 76वां जिला 'महाकुंभ मेला' : विश्व के सबसे बड़े आयोजन के लिए अनोखी व्यवस्था, अधिसूचना जारी, 67 राजस्व ग्राम शामिल होंगे

UPT | यूपी में 76वां जिला 'महाकुंभ मेला'

Dec 01, 2024 23:49

प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने प्रयागराज महानगर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों की एक सूची जारी की है। यह सूची 25 नवंबर 2024 को राज्य सरकार के आदेश के आधार पर जारी की गई है।

Short Highlights
  • महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए एक नया महाकुंभ मेला जनपद बनाया
  • गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल त्रिवेणी क्षेत्र के साथ 66 गांव शामिल
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित कर दिया है। यह 76वां जिला होगा, जिसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा। इसका गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा। जिला अधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मेला अधिकारी अब नवनिर्मित महाकुंभ मेला जनपद के अतिरिक्त कलेक्टर होंगे। उनके पास नए जिले की  सीमा के अधीन सभी मामलों और मुकदमों में कलेक्टर के अधिकार होंगे।
इसके साथ ही प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने प्रयागराज महानगर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों की एक सूची जारी की है। यह सूची 25 नवंबर 2024 को राज्य सरकार के आदेश के आधार पर जारी की गई है। इस सूची में प्रयागराज महानगर विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 5 लोगों के नाम शामिल हैं। इन अतिक्रमणकारियों को 7 दिनों के अंदर अपने कब्जे स्वेच्छा से हटाने का निर्देश दिया गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई करके उनके कब्जे हटा देगा और इसका खर्च उनसे वसूल किया जाएगा।

महाकुंभ मेला जनपद में प्रयागराज जनपद की सदर तहसील से कुल 25 गांव
इसमें कुरेशी पुर उपरहार, कुरेशी पुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी,बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बधाड़ा बालन, चकशेस्खों कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविन्दपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार शामिल हैं। वहीं तहसील सोरांव से मात्र तीन गांव बेला कछार बारूदखाना, पडिला, मनसैता को ही लिया गया है। अधिसूचना के अनुसार परेड क्षेत्र के पूरब दिशा की तहसील फूलपुर के कुल 20 गांवों को महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया। इसमें बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह, पूरे सूरदास, झूसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार शामिल हैं।

करछना तहसील के 18 गांव
वहीं तहसील करछना के 18 गांव शामिल हुए। इसमें मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार ग्राम हैं। इसके साथ ही परेड का सम्पूर्ण क्षेत्र महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है।

इस नए जिले में कुल 67 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
1. कुश्ती पुर उपराजार
2. कुश्ती पुर कड़ार
3. कोटवाजा उपराजार
4. कोटवाजा कड़ार
5. बराहा पट्टी कड़ार
6. बहोन पट्टी कड़ार
7. मुरारीगंज मनकर्मा कड़ार
8. मुरारीगंज मनकर्मा कड़ार
9. अली पट्टी
10. बख़्शी उपराजार
11. बख़्शी कड़ार
12. अलीगंज बरकी कड़ार
13. ठबघाड़ा जाहरूद्दीन
14. करछना
15. बख़ाड़ा बालन
16. ठकुरेश्वरी कड़ार
17. शाहीयाबाद उपराजार
18. शाहीयाबाद कड़ार
19. चंदपुर सलारी उपराजार
20. चंदपुर सलारी कड़ार
21. गोविन्दपुर उपराजार
22. पटेलीचिल्ला उपराजार
23. पटेलीचिल्ला कड़ार
24. आराजी बाकलवांना कड़ार
25. आराजी बाकलवांना कड़ार
26. बेला कड़ार बाकलवांना
27. पण्डितरा
28. मगहरसा
29. बेला सेलाबी कड़ार
30. ओखला उपराजार
31. सिहारी उपराजार
32. सिहारी कड़ार
33. इइयाहीमपुर उपराजार
34. इइयाहीमपुर कड़ार
35. अख़लासपुर
36. रसूलपुर उपराजार
37. रसूलपुर कड़ार
38. फतेहपुर
39. चक जमाल
40. सोनौली
41. बढ़ा
42. यक फातिमा जमीनी शेरजंग
43. पूरे सुरदास
44. झूंसी कोहना
45. होलीया
46. उस्ताऊपुर महमूदाबाद उपराजार
47. उस्ताऊपुर महमूदाबाद कड़ार
48. छतनागं कड़ार
49. मंदूगा उपराजार
50. मंदूगा कड़ार
51. मयूया उपराजार
52. मयूया कड़ार
53. वैराख उपराजार
54. वैराख कड़ार
55. अरैल उपराजार
56. अरैल कड़ार
57. ठक सिंघई आरख दरशाज
58. ठक आराजी खान आलम
59. माघपुर उपराजार
60. माघपुर कड़ार
61. जहांगीराबाद उपराजार
62. जहांगीराबाद कड़ार
63. महेवा पट्टी पूरब उपराजार
64. महेवा पट्टी पूरब कड़ार
65. महेवा पट्टी पश्चिम कड़ार
66. मीरपुर कड़ार
67. सम्पूर्ण पट्टे क्षेत्र 

Also Read