मीरापुर उपचुनाव : रालोद अध्यक्ष जयंत बोले-पीडीए का फुल फॉर्म है पसर्नल डेवलपमेंट ऑफ एरा-गैरा

UPT | मीरापुर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की सभा में उपस्थित रालोद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग।

Nov 07, 2024 10:28

गंगा स्नान की परंपरा का सम्मान नहीं करते। चुनाव की तारीख इसलिए टल गई क्योंकि कुछ लोग चुनाव पर कब्जा करना चाहते थे। वे जानते हैं कि गंगा स्नान में काैन लोग जाते हैं। गांव के साधारण लोग। ये चाहते थे कि ये साधारण लोग वोट ही न डाल पाएं।

Short Highlights
  • मीरापुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे रालोद अध्यक्ष 
  • बोले पीडीए वाले नहीं चाहते मीरापुर के लोग वोट डालने जाएं
  • केंद्रीय मंत्री ने चार जगह जनसभाओं को किया संबोधित 
Meerapur by-election : मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चार जगहों पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीडीए और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। जयंत चौधरी ने पीडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि मीरापुर के लोग वोट डालें। 

मीरापुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब पूरे चरम पर
मीरापुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब पूरे चरम पर है। प्रत्याशियों ने हर मतदाता तक पहुंचने के लिए अपनी रणनीति तैयार की है। पार्टी के नेताओं की क्षेत्र में आवाजाही बढ़ी है। केंद्रीय मंत्री रालोद अध्यक्ष जयंत चाैधरी ने मीरापुर में चार जगह जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने बलेड़ा में पहली सभा में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधा।

जनसभा के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हुई
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के बीच केंद्रीय मंत्री रालोद अध्यक्ष जयंत चाैधरी मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। जयंत चौधरी की जनसभा के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने हमारा जिनसे मुकाबला है, वह नहीं चाहते थे कि लोगों के वोट डालने दिए जाएं। जयंत चौधरी ने पीडीए पर तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का फुल फॉर्म है पसर्नल डेवलपमेंट ऑफ एरा-गैरा। जनता जानती है कि कौन गैर है। उन्होंने कहा ​कि जो गैर हैं उनकी मत सोचो, जो गैल यानी साथ हैं उनके बारे में सोचो। बेलड़ा गांव की जनसभा में उन्होंने कहा कि गंगा स्नान का मेला आगे हो गया है। पीडीए वाले नहीं चाहते थे कि गांव देहात के लोगों के वोट पड़ जाए। वह जानते हैं कि गंगा स्नान में कौन लोग जाते हैं। गांव के साधारण लोग गंगा स्नान में जाते हैं। 

जयंत ने बताया इसलिए टली चुनाव की तारीख
अखिलेश यादव ने विरोध क्यों किया। एक तरफ कहते हैं कि संविधान खतरे में और दूसरी तरफ चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हैं। दूसरी तरफ वह लोग हैं जो बार-बार हार रहे हैं और हार मानने को तैयार नहीं है। गंगा स्नान की परंपरा का सम्मान नहीं करते। चुनाव की तारीख इसलिए टल गई क्योंकि कुछ लोग चुनाव पर कब्जा करना चाहते थे। वे जानते हैं कि गंगा स्नान में काैन लोग जाते हैं। गांव के साधारण लोग। ये चाहते थे कि ये साधारण लोग वोट ही न डाल पाएं। अखिलेश यादव गंगा स्नान का अपमान कर रहे हैं। जब वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आएंगे तो इस बात का जवाब उन्हें देना पड़ेगा।
 

Also Read