जनपद में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Dec 04, 2024 01:24
जनपद में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Ghazipur News : जनपद में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में इस मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्लोगन और पोस्टर पेंटिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में तीन छात्राओं को स्लोगन प्रतियोगिता में और तीन छात्राओं को पोस्टर पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पश्चात, मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान, डॉ. पांडेय ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया, और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में भाग लिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन
इसके बाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय की अध्यक्षता में गाज़ीपुर के सभागार कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स और एचआईवी से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. पांडेय ने कहा कि जागरूकता और सही जानकारी ही एड्स और एचआईवी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरे जनपद में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, गांवों में सभाओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय का संदेश
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाएं जैसे टीआई, ज्योति ग्रामीण संस्था और संयम भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. गुलाब, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, पीपीएम अनुराग पांडेय, संजय यादव, सुनील वर्मा, काउंसलर अंजू सिंह और अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।