बनारस यूपी कॉलेज में बड़ा बवाल : मजार पर हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर अड़े छात्र, पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी

UPT | वाराणसी यूपी कॉलेज मे पुतला जलाते छात्र

Dec 03, 2024 13:07

वाराणसी में यूपी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 300 छात्र कॉलेज के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे...

Varanasi News : वाराणसी में यूपी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब 300 छात्र कॉलेज के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। उनका मुख्य उद्देश्य पास स्थित मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करना था, जिसे लेकर वे अड़े हुए थे। इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और PAC के करीब 300 जवान मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मजार की ओर बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें मजार से 50 मीटर पहले ही रोक लिया और छात्र वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

विवादत मामले से जुड़ा प्रदर्शन
इस प्रदर्शन का कारण एक विवादित मामला बताया जा रहा है, जब 2018 में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताया था। इस विवाद का विरोध करते हुए छात्रों ने सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला भी फूंका था। इसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं प्रतीक, विवेकानंद, चंदन समेत कई अन्य छात्रों को हिरासत में लिया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। गुस्साए छात्रों ने शिवपुर थाने का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।



पुलिस ने छात्रों को लाठीचार्ज की दी चेतावनी
हालांकि, छात्र शांत नहीं हुए और कॉलेज के गेट पर लौट आए। यहां उन्होंने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी कि अगर वे फिर से विरोध करेंगे तो लाठीचार्ज किया जा सकता है। छात्र इस धार्मिक विवाद के खिलाफ विरोध कर रहे थे, उनका कहना था कि यह घटनाएं कॉलेज के शैक्षिक माहौल को प्रभावित कर रही हैं और वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खराब हो रहा पढ़ाई का वातावरण
वहीं कई छात्रों ने कॉलेज परिसर में धार्मिक गतिविधियों के अचानक बढ़ने को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे पढ़ाई का वातावरण खराब हो रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग तोड़कर परिसर में घुसने की कोशिश की। छात्र किसी भी हाल में इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार थे।

जुमे की नमाज के लिए एकत्रित हुए 500 नमाजी
गौरतलब है कि यह सब उस समय हुआ जब कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना समारोह में शिरकत की थी और कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से कॉलेज परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए 500 से ज्यादा नमाजी एकत्र हो गए थे, जबकि पहले यहां केवल 20 से 25 लोग ही नमाज अदा करते थे। इस घटना ने पूरे परिसर में धार्मिक तनाव को बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा पर सपा विधायक इकबाल महमूद का बड़ा आरोप : न्यायिक जांच आयोग पर उठाए सवाल, हाईकोर्ट के जज से की ये मांग

Also Read