Chandauli News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने निकाली जनाक्रोश रैली

UPT | डीएम को पत्रक सौंपते हिंदू संगठन के लोग।

Dec 03, 2024 19:28

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय पर जनाक्रोश रैली निकाली...

Chandauli News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को भाजपा और हिंदू संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय पर जनाक्रोश रैली निकाली गई। नगर का भ्रमण कर मांगों से संबंधित पत्रक कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा गया।




कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। बांग्लादेश की सरकार हिन्दुओं की रक्षा करने व अत्याचार को रोकने में विफल हो रही है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

इससे देश ही नहीं विश्व स्तर पर हिंदू समाज आक्रोशित है। हम पूरे विश्व में शांति के पोषक हैं, लेकिन यदि हमारे समाज व धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा तो वहां की सरकार के लिए यह शर्मनाक है। बांग्लादेश में माताओं व बहनों की अस्मिता भी सुरक्षित नहीं है।

हिन्दुओं पर अत्याचार को रोकने की पहल की जाए
सरकार से मांग किया कि तत्काल बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को रोकने की पहल की जाए, ताकि हिन्दू सुरक्षित हो सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, सूर्यमुनि तिवारी सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल थे।

Also Read