वाराणसी में रेलवे कर्मचारी ट्रेड यूनियन चुनाव बुधवार से शुरू हो गया है जो 6 दिसंबर तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 2800 कर्मचारी मतदान करेंगे और इसके परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे...
Dec 04, 2024 16:37
वाराणसी में रेलवे कर्मचारी ट्रेड यूनियन चुनाव बुधवार से शुरू हो गया है जो 6 दिसंबर तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 2800 कर्मचारी मतदान करेंगे और इसके परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे...
कमिश्नररेट की टीम तैनात
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे पुलिस (आरपीएफ), जीआरपी और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की टीम चुनाव के दौरान तैनात हैं। जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से हो रहे चुनाव
कैंट रेलवे निदेशक और चुनाव अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरे देश में एक साथ चल रही है और यह चार से छह दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान बूथ पर मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित है और चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।