यूपी कॉलेज के बाद अब काशी विद्यापीठ में छात्रों का बवाल : वक्फ बोर्ड का फूंका पुतला, सरकार से की ये मांग

UPT | विद्यापीठ के छात्रों ने फूंका पुतला

Dec 04, 2024 17:58

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किए जाने के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को यूपी कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया...

Varanasi News : वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज पर वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किए जाने के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को यूपी कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं अब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है। छात्रों ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। उनका कहना है कि उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना 1909 में हुई थी, जबकि वक्फ बोर्ड 1954 में बना था। छात्र नेताओं ने सरकार से यह मांग की है कि 1954 से पहले स्थापित शिक्षण संस्थानों पर वक्फ बोर्ड का दावा अस्वीकार किया जाए और वक्फ बोर्ड पर प्रतिबंध लगाया जाए।

यूपी कॉलेज के छात्रों ने किया था हनुमान चालिसा का पाठ
उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध व्यक्त करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद कॉलेज के द्वार पर भगवा झंडा भी फहराया गया। इस विरोध के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने कहा कि यूपी कॉलेज के छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ समर्थन में उन्होंने पंत चौराहे पर वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। छात्रों के बीच यह आक्रोश साफ नजर आया और उन्होंने वक्फ बोर्ड के दावे का विरोध किया।



वक्फ बोर्ड के दावे को बताया गलत
आशुतोष तिवारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड का उद्देश्य भूमि का अधिग्रहण करना था, लेकिन शिक्षा का प्रचार-प्रसार सबसे बड़ा परोपकार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी कॉलेज, जहां लाखों छात्र शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और वर्तमान में लगभग 20,000 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, उसपर वक्फ बोर्ड का दावा करना गलत है। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड इस तरह से शिक्षण संस्थानों पर दावा करना जारी रखेगा, तो आने वाले समय में यह अन्य विश्वविद्यालयों पर भी अपना दावा करेगा, जिससे पूरे देश में शिक्षा संस्थानों को खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- यूपी कॉलेज विवाद में नया मोड़ : सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने लेटर जारी किया, कॉलेज की संपत्ति पर कोई दावा नहीं

सरकार को कमेटी बनाकर करनी चाहिए जांच- आशुतोष तिवारी
आशुतोष तिवारी ने आगे कहा कि अगर वक्फ बोर्ड 1954 से पहले स्थापित शिक्षण संस्थानों पर दावा करता है, तो सरकार को एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए और वक्फ बोर्ड को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि वक्फ बोर्ड का यह दावा देश में हिंदू-मुस्लिम और छात्रों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो शुक्रवार को लाखों छात्र एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

ये भी पढ़ें- बनारस यूपी कॉलेज में तनाव का माहौल : पुलिस ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, शांति बनाए रखने की अपील

ये भी पढ़ें- बनारस यूपी कॉलेज विवाद : पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया परिसर में पैदल मार्च, अधिकारियों को दिए निर्देश

Also Read