Ghazipur News : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की सुनवाई टली, जानें पूरा मामला

UPT | अब्बास अंसारी की सुनवाई टली।

Dec 12, 2024 18:19

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभाष सपा मऊ विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालत...

Ghazipur News : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभाष सपा मऊ विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालत न बैठने के चलते सुभासपा विधायक के मामले में सुनवाई टाल दी है। अब यह सुनवाई अगले हफ्ते 18 दिसंबर को होगी। इस मामले में जमानत अर्जी पर यूपी सरकार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। यूपी सरकार के जवाब पर अब्बास अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अपना रिजाइंडर कोर्ट में दाखिल कर चुके हैं। इस मामले में अब सभी पक्षों का जवाब दाखिल हो चुका है। अगली सुनवाई में दोनों पक्ष अपनी-अपनी अंतिम दलीलें पेश करेंगे।



गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज
दरअसल, अब्बास अंसारी के खिलाफ 31 अगस्त 2024 को चित्रकूट के कवि थाने में गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान अवैध तरीके से मुलाकात और जेल कर्मियों को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। तब इस मामले में अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कोर्ट के फैसले का इंतजार
सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 4 हफ्ते में हाईकोर्ट को जमानत अर्जित तय करने का निर्देश दिया था जबकि हाईकोर्ट में मामला पहले से ही लंबित है। जमानत अर्जी को लेकर अब्बास अंसारी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अक्षयवट व हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

Also Read