Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 104वां दीक्षांत समारोह कल, 14072 छात्रों को मिलेगी डिग्री

UPT | कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन जानकारी देते हुए

Dec 12, 2024 17:11

यह कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में होगा, जिसकी जानकारी कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने गुरुवार को मीडिया से साझा की...

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 14,072 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में होगा, जिसकी जानकारी कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने गुरुवार को मीडिया से साझा की। प्रो. जैन ने बताया कि संस्थान और संकायों के विभिन्न उपाधि वितरण समारोहों में कुल 544 पदक और पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें मुख्य कार्यक्रम में मंच से 30 विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे।

BHU का ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह
कुलपति प्रो. जैन ने दीक्षांत समारोह को विद्यार्थी जीवन के एक महत्वपूर्ण और यादगार अवसर के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए जीवन भर यादगार रहेगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का अपने छात्रों और पुराछात्रों से एक विशेष संबंध है, जो इस संस्थान में प्राप्त मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है।



विश्वविद्यालय केवल शिक्षा प्रदान नहीं करता
प्रो. जैन ने आगे कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि यह अपने छात्रों को एक परिवार की तरह समझते हुए उनके साथ जीवनभर जुड़ा रहता है। विद्यार्थियों के लिए यह दीक्षांत समारोह उनके शैक्षिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होता है, जिसे वे हमेशा याद रखते हैं।

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस : दहेज कानून के दुरुपयोग पर उठे सवाल, 24 पन्नों के सुसाइड नोट ने खोली व्यवस्था की पोल

Also Read