Varanasi News : तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों रुपये और आभूषण बरामद

UPT | एसीपी भेलूपुर घटना का खुलासा करते हुए

Dec 12, 2024 17:24

वाराणसी में लंका पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है...

Varanasi News : वाराणसी में लंका पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 11.40 लाख रुपये और आभूषण बरामद किए हैं। तीनों अभियुक्तों पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा अपराधों का आरोप है, जो विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे थे।

अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान
वाराणसी पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देश में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत लंका पुलिस द्वारा एक सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें लोहता निवासी शाहिद अंसारी (37 वर्ष), सारनाथ के सालारपुर निवासी अजय गुप्ता (32 वर्ष) और मंडुवाडीह के जलालीपट्टी निवासी शत्रुध्न कुमार (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों को सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास पकड़ा गया।



पूछताछ में किया खुलासा
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 16 नवंबर को अमरा अखरी चौराहा स्थित अलका पैलेस में तिलक और अंगूठी की रस्म के दौरान जब घरवाले बाहर थे, तो उन्होंने घर में घुसकर नगदी और आभूषण चोरी कर लिए थे। इन चोरों ने चुराए गए जेवरात को बेचकर 11 लाख रुपये जुटाए, जबकि एक अन्य चोरी के माल को बेचकर 40 हजार रुपये की रकम हासिल की थी।

चोरों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
भेलूपुर एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि इस कार्रवाई में तीनों अंतर्जनपदीय चोरों से चोरी के 11.40 लाख रुपये और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इनके पास चोरी करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी पाए गए। इन चोरों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस : दहेज कानून के दुरुपयोग पर उठे सवाल, 24 पन्नों के सुसाइड नोट ने खोली व्यवस्था की पोल

Also Read