प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की और 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने और जनपद का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से ऊपर करने का आह्वान किया।
Apr 13, 2024 22:32
प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की और 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने और जनपद का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से ऊपर करने का आह्वान किया।
Ghazipur News : जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में जनपद में चल रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी हथेलियां पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन का अंकन मेहंदी से लिखकर किया।
प्राचार्य ने छात्राओं को 75% से ऊपर मतदान करने की अपील की
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की और 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने और जनपद का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से ऊपर करने का आह्वान किया। स्वीप-कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित यादव ने बताया कि नामांकन के पूर्व तक छात्राएं जो 18 वर्ष पूरी कर चुकी हैं, वह अभी फॉर्म-6 भरकर अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकती है। सहायक स्वीप को-ऑर्डिनेटर डॉ. हरिओम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी मतदाता सूची में नाम होने पर वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्रों में से किसी को दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
मतदाता शपथ कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी छात्राओं सहित सभी उपस्थित शिक्षक कर्मचारीयों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. शशिकला, डॉ. निरंजन, डॉ. गजनफर सईद, डॉ. शिवानी आदि मौजूद रहीं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनदप में श्री परमानंद मनोरमा देवी महिला महाविद्यालय, इब्राहिमपुर कला गंगौली, पीजी कॉलेज, गोरा बाजार गाजीपुर, हिंदू पीजी कॉलेज जमानियां में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।