Ghazipur News : नेशनल हाई-वे पर मेदनीपुर गांव के पास टाटा जेस्ट पलटी, चालक की मौत

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 31, 2024 00:33

सुहवल था‌ना अंतर्गत बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट बारा नेशनल हाई-वे 124सी पर सोमवार देर रात मेदनीपुर गांव के पास तेज रफ्तार टाटा जेस्ट गाड़ी खाईं में पलट गई। हादसे में...

Ghazipur News : सुहवल था‌ना अंतर्गत बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट बारा नेशनल हाई-वे 124सी पर सोमवार देर रात मेदनीपुर गांव के पास तेज रफ्तार टाटा जेस्ट गाड़ी खाईं में पलट गई। हादसे में टूरिस्ट वाहन के 39 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची सुहवल‌ पुलिस ने किसी तरह पलटी गाड़ी के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आधार कार्ड से हुई मृतक चालक की पहचान
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद चालक के पास मिले आधार के जरिए उसकी पहचान 39 वर्षीय पंकज कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह जंगलीनाथ, गोला गोकरन नाथ, थाना भीरा जनपद खीरी के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज कुमार सिंह लखनऊ के सरोजिनी नगर में रहकर गाड़ी चलाता था। 

रेवतीपुर में किसी को छोड़ने गया था चालक
परिजनों ने बताया कि पंकज रविवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से किसी सवारी को किराए पर छोड़ने रेवतीपुर की ओर गया था। जिसके बाद देर रात को लौटते समय मेदनीपुर के समीप खाईं में गाडी पलटने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक गाड़ी ओवर स्पीड थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Also Read