Jaunpur News : बाटला हाउस मुठभेड़ की बरसी पर प्रदर्शन, जानें राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने क्या कहा...

UPT | प्रदर्शन करते राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सदस्य।

Sep 19, 2024 13:50

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर की 16वीं बरसी पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन...

Jaunpur News : राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर की 16वीं बरसी पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सरकार के इशारे पर फर्जी मुठभेड़
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंसार अहमद खान ने कहा कि 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार की किरकिरी होने से बचने व मुस्लिम नौजवानों को बलि का बकरा बनाने की नीयत से साजिश रचकर 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बटला हाउस में फर्जी मुठभेड़ के दौरान दो बेकसूर मुस्लिम नौजवानों व एक जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था। अनेक मुस्लिम नौजवानों को इस केस में फंसा कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई। 

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने विरोध किया था
इस फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने आजमगढ़ से लेकर दिल्ली तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। न्यायिक जांच की मांग की थी, जो आज भी जारी है। लेकिन, यूपीए की निवर्तमान केंद्रीय सरकार ने इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच ना कराकर लोकतंत्र का गला घोट दिया।

Also Read